• Chhattisgarh
  • crime
  • मोहन नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीएसपी ने प्रेस वार्ता लेकर मामले का किया खुलासा….

मोहन नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीएसपी ने प्रेस वार्ता लेकर मामले का किया खुलासा….

 

मोहन नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीएसपी ने प्रेस वार्ता लेकर किया मामले का खुलासा….

दुर्ग – सीएसपी केडी पटेल ने प्रेस वार्ता लेकर बताया कि दुर्ग के कातुलबोड़ में कोल इंडिया के रिटायर्ड अफसर के घर से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 235 ग्राम सोने ,चांदी के जेवरात मोबाईल तीन लेडिज हांथ घड़ी लगभग 12 लाख रुपए का सामान जब्त करने में दुर्ग पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है…

दुर्ग पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये के जेवरात सहित नगद राशि बरामद किया है । दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि, जिले में बढ़ते चोरी के मामलों को मद्देनजर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में बीट प्रणाली को मजबूत कर त्वरित कार्यवाही कर धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। प्रार्थी पुरूषोत्तम जयंत चौधरी ने मोहन नगर दुर्ग थाना में स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था । प्रार्थी कोल इंडिया लिमिटेड से रिटायर्ड अधिकारी है। अपने घर में ताला लगाकर अपने छोटे भाई से मिलने सेक्टर 02 भिलाई गया था। जहां से देर रात्रि अपने घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुला हुआ था जिसमें रखे सोने एवं चांदी के जेवरात को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी दो वर्ष अपने पत्नि के देहांत के बाद अकेला निवासरत था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 235 ग्राम सोने चांदी के जेवरात, 4 नग मोबाईल, तीन लेडिज हांथ घड़ी तथा नगदी रकम लगभग 12 लाख रुपए बरामद हुआ है। आज खुलासा करते हुए सीएसपी पटेल ने बताया कि, तीन आरोपी पकड़े गए हैं।

ADVERTISEMENT