• Chhattisgarh
  • छग पैट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होम मिनिस्टर को ज्ञापन सौंपा…

छग पैट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होम मिनिस्टर को ज्ञापन सौंपा…

छग पैट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होम मिनिस्टर को ज्ञापन सौंपा..

रायपुर – छत्तीसगढ़ पैट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय व महासचिव हेमंत सोनी ने छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन में कहां कि निविदा टेंडर में टैंकर ऑनर को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है इस पर ध्यानाकर्षण शासन-प्रशासन करें इस मामले में उन्होंने बताया कि. टेंडर अनुसार आगामी 5 वर्षों के लिए निविदा मूल्य वर्तमान निविदा( टेंडर) से 40% कम है वर्तमान मूल्य 12 के एल3.50 रूपये rtkm व 18kl 3.30रूपये rtkm है. अभी के टेंडर में यह मूल्य 12 kl का 2.84 रूपये व 18kl का 2.05रूपये है. हम सभी टैंकर संचालक iocl से निवेदन करते हैं कि वर्तमान मूल्य से अभी के मूल्य में 40% की कमी की गई है. और यह टेंडर अगले 5 वर्षों के लिए है जबकि टैंकर तथा संबंधित सारी चीजों के रेट आज महंगाई के दौर में कभी बढ़े हुए हैं. ट्रांसपोर्टरों को जो पुराना रेट दिया जा रहा था उसे वर्तमान में लागू किया जाए.

ADVERTISEMENT