• breaking
  • Chhattisgarh
  • crime
  • पुरैना चौक पर डम्फर चालक की हत्या के मामले का 24 घण्टे में खुलासा… थाना पुरानी भिलाई , सायबर टीम एवं रायपुर टीम की संयुक्त कार्यवाही…

पुरैना चौक पर डम्फर चालक की हत्या के मामले का 24 घण्टे में खुलासा… थाना पुरानी भिलाई , सायबर टीम एवं रायपुर टीम की संयुक्त कार्यवाही…

 

पुरैना चौक पर डम्फर चालक की हत्या के मामले का 24 घण्टे में खुलासा…थाना पुरानी भिलाई , सायबर टीम एवं रायपुर टीम की संयुक्त कार्यवाही…

02 नाबालिग सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से आधा दर्जन से अधिक लूट के मामलों का खुलासा।
पूछताछ पर विभिन्न थानों के प्रकरणों का खुलासा।*

आरोपियों से लूट के 06 मोबाईल , नगदी रकम , घटना प्रयुक्त चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं डीओ स्कूटर जप्त…

भिलाई – पत्रकार वार्ता लेकर एएसपी ने बतायाविवरण इस प्रकार है कि पुरैना चौक के पास रेत से भरे डम्फर के चालक अजय पाण्डेय को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू मारकर हत्या की सूचना थाना पुरानी भिलाई को प्राप्त हुई थी चालक अजय पाण्डेय धमतरी से रेत लोड कर पुरैना चौक पर डम्फर के ड्राईविंग सीट में बैठा था । सुबह करीबन 04 बजकर 57 मिनट पर वाहन मालिक को फोन करके बताया की 5-6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे चाकू से मारकर घायल कर दिया है । बाद उपचार के दौरान चालक अजय पाण्डेय की मृत्यु हो गई वाहन मालिक की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 338/2021 , धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । तत्काल घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अति . पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर , थाना प्रभारी पुरानी भिलाई विनय सिंह बघेल दलबल के साथ घटना स्थल पहूँचें वरिष्ठ अधिकारीयों एवं टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई । घटना स्थल के नजदीकी सीसीटीवी कैमरों के फूटेज प्राप्त करने के लिए सायबर टीम , सिविल टीम तथा थाना पुरानी भिलाई के स्टाफ को अलग- अलग दिशाओं में भेजा गया ।

पूछताछ के दौरान घटना स्थल के पास ग्राम औरी बंटी बंजारे एवं पिकेंश सपहा के साथ भी कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट कर मोबाईल छिनने की घटना घटित होना पाया गया । पूछताछ में सभी घटनाओं में दो गाडियों में 06 अज्ञात मोटर सायकल सवारों द्वारा चाकू दिखाकर लूटपाट किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई । जिस पर से थाना पुरानी भिलाई में अप.क. 341/2021 , धारा 397 भादवि एवं अप.कं. 342/2021 धारा 397 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना के पूर्व दिनांक 29.08.2021 को नारधी निवासी चित्रेश सिन्हा व टिकेश्वर साहू के साथ भाठागाँव चौक के पास इसी तरीका वारदात से घटना कर मोबाईल लूट कर भाग गये थे जिस पर से थाना अमलेश्वर में अप.कं. 156/2021 , धारा 397 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । दोनो घटनाओं में लगभग 05-06 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो मोटर सायकल से आकर घटना को घटित करना पाया गया । सम्पूर्ण विवेचना में अज्ञात आरोपियों का हुलिया एवं गाडी की जानकारी तथा सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन से आरोपियों के रायपुर के गुढियारी क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लड़को संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त उक्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में सायबर टीम एवं सिविल टीम को सम्मिलित करते हुये एक विशेष टीम आरोपियो की पतासाजी हेतु रायपुर रखाना किया गया । विशेष टीम द्वारा रायपुर सायबर सेल एवं गुढियारी थाने के स्टाफ के साथ समन्वय स्थापित कर संदिग्ध लड़को को घेरा बंदी कर पकडा गया । जिन्हे पृथक – पृथक पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दो मोटर सायकल साईन एवं डीओ गाडी का उपयोग करते हुये रायपुर से सुबह 04 बजे निकलकर महादेव घाट से पुरैना चौक तक जाकर डम्फर चालक को मारना एवं अन्य लोगो से मारपीट कर पैसा एवं मोबाईल लूट करना स्वीकार किया । सभी मामलों में 02 नाबालिगों सहित 06 आरोपियों को गिर ० किया गया । उक्त आरोपियों से पूछताछ पर और मामलों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।

गिरफ्तार आरोपियान : 1 . 2 . शुभम पटेल पिता पन्नालाल पटेल उम्र 18 वर्ष पता गली नं .01 कृष्णा नगर थाना गुढ़ियारी , जिला रायपुर ( छ.ग. ) पूर्णेन्द्र साहू उर्फ राजू पिता खेमचंद साहू उम्र 18 पता पहाड़ी चौक थाना गुढ़ियारी , जिला रायपुर ( छ.ग . ) तरूण यादव पिता लखन यादव उम्र 18 वर्ष पता पहाड़ी चौक थाना गुढ़ियारी , जिला रायपुर ( छ.ग. ) पवन यादव पिता राजू यादव उम्र 18 वर्ष पता पहाड़ी चौक थाना गुढ़ियारी , जिला रायपुर ( छ.ग. ) 02 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक । 3 . 4 . 5 .

उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई- निरी , विनय सिंह बघेल , उनि प्रकाश शुक्ला , सउनि राजेश पाण्डेय , आर . राकेश सिंह , संदीप सिंह , विजय सिंह , कृष्णा सिंह , अरविन्द मेढे , हरीश राव सायबर सेल : – निरी . गौरव तिवारी , सउनि शमित मिश्रा , प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर , आर . विक्रान्त यदु , चालक दिनेश वर्मा सिविल टीम : – सउनि पूर्ण बहादुर , आर . जुगनु सिंह , उपेन्द्र यादव , शमीम , पन्ने , संतोष रायपुर टीम : – प्र.आर. जमील खान , संतोष सिंह , कुलदीप द्विवेदी , आर . नोहर देशमुख , आशीष राजपूत , प्रमोद वट्टी , दीपक बारीक , परदेशी राम कटारे की भूमिका सराहनीय रही ।

ADVERTISEMENT