• Chhattisgarh
  • crime
  • पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के अंतर्गत अंतर्राज्यीय साइबर अपराध के सरगना को मध्य प्रदेश के बीहड़ से दबोचा गया….

पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के अंतर्गत अंतर्राज्यीय साइबर अपराध के सरगना को मध्य प्रदेश के बीहड़ से दबोचा गया….

 

ऑपरेशन साइबर क्लीन के अंतर्गत अंतर्राज्यीय साइबर अपराध के सरगना को मध्य प्रदेश के बीहड़ से दबोचा गया

दिव्यांग व्यक्ति से 4 लाख से अधिक की रकम ठगने वाले मुख्य आरोपी के 01 साथ सहयोगी गिरफ्तार

करीबन 7 लाख की रकम विभिन्न खातो में सीज की गयी एवं अन्य प्रकरणों में इसकी संलिप्तता की जाँच की जा रही है

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल ,सिम, कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर बरामद किया गया

आरोपियों के विभिन्न खातो की जानकारी से अन्य तथ्यों के आधार पर ग्रुप के अन्य सदस्यों की पतासाजी जारी है

पुलिस द्वारा 5000 रु आरोपियों के खाते में डालकर आरोपियों को झासे में लेकर ट्रेस किया गया

 

जिला बिलासपूर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में साइबर अपराध पर लगाम कसने हेतु चलाये जा रहे अभियान साइबर क्लीन के अंतर्गत जिले में लगातार कार्यवाही जारी है ।
इसी क्रम में रिपोर्ट प्राप्त हुई कि ग्राम अमसेना के दिव्यांग सरजूदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष को 25 लाख रूपये लाटरी लगने का झांसा देकर पिछले 1.8 वर्षो से माह फ़रवरी 2020 में 4.18 लाख रूपये ठग लिए और अभी भी नम्बर बदल बदल कर प्रार्थी को झांसा दे रहे हैl
जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया l मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) रोहित कुमार झा एवं csp चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चन्द्राकर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर झाँसी रवाना किया गया जहाँ पहुचकर तकनिकी साक्ष्यो द्वारा आरोपियों की पतासाजी प्रारम्भ की गयी परन्तु मामला ज्यादा पुराना होने से आरोपियों को ट्रेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के माध्यम से अज्ञात आरोपी जिससे लगातार संपर्क जारी था को पैसा डालने का लिये खाता की जानकारी मांगी गयी जो आरोपी झांसे में आकर खाते की जानकारी दिया जिसमे 5000 रूपये डाले गये जिसके आधार पर तकनिकी जानकारी के अनुसार आरोपी अंकुश सिंह यादव एवं योगेन्द्र अहिरवार की जानकारी प्राप्त हुई साथ ही इनका निवास mp के नौरा ग्राम में होना पता चला जो थाना टेहरका क्षेत्र में होना पता चला तब थाना टेहरका से संपर्क करने पर पुरे गाँव में साइबर अपराध में संलग्न होने की जानकारी एवं पकड़ने जाने पर पुलिस को हिंसक तरीके से खदेड़ने की परम्परा की जानकारी हुई तब थाना टेहरका के स्टाफ की सकारात्मक मदद से आरोपियों को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया जिसने सम्बंधित मोबाइल ,सिम , कंप्यूटर आदि बरामद किये गये जिसने पूछताछ अभी भी जारी है अब तक आरोपियों के 10 अलग अलग बैंको में 15 खाते का पता चला है जिसमे केवल विगत 02 वर्षो के भीतर आरोपी अंकुश के 05 खातो में करीबन 1.21 करोड़ का लेन देन हुआ है एवं आरोपी योगेन्द्र के 02 खातो से 8.5 लाख का लेन देन हुआ है l जिनमे से बैंक खातो में रखे 7 लाख रूपये सीज किये जा चुके है एवं जिरोधा शेयर app में करीबन 5 लाख रुपये होने की जानकारी मिली है जिसकी जांच जारी है ,आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र, ओडिसा,मप्र आदि राज्यों में लोगो को फोन पर झांसा देकर रकम ठगी करने का कार्य कर रहे थे जिन्हें बामुश्किल हिरासत में लिया गया मामले के अन्य पहलुओ पर जांच जारी है l
प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी यू.एन. शांत कुमार साहू ,asi शीतला त्रिपाठी ,आरक्षक वीरेन्द्र साहू ,आरक्षक प्रशांत महिलांगे , आरक्षक कृष्णा कपूर एवं साइबर सेल से आरक्षक दीपक एवं विकास राम की प्रमुख भूमिका रही

ADVERTISEMENT