• Chhattisgarh
  • social news
  • युवाओं की फाउंडेशन, शेयर एंड केयर फाउंडेशन ने अपना दूसरा स्थापना भिलाई में मनाया…

युवाओं की फाउंडेशन, शेयर एंड केयर फाउंडेशन ने अपना दूसरा स्थापना भिलाई में मनाया…

 

 

भिलाई – शेयर एंड केयर फाउंडेशन ने अपना दूसरा स्थापना दिवस प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई की पराठाँ महापौर एवं मौजूद राज्यमंत्री माननीय श्रीमती नीता लोधी जी एवं नई प्रेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष माननीय श्रीमती भावना पांडेय जी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई जिनके जरिये संस्था के प्रोजेक्ट विद्यादान के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों ने संस्था के 2 साल के सफर को नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल द्वारा संस्था के चल रहे प्रोजेक्ट्स और आने वाले समय में संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर संस्था द्वारा लोगों के लिए निशुल्क व्हील चेयर की सेवा का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर संस्था द्वारा अपने डोनर्स, मीडिया कर्मी एवं अपने वालंटियर्स का सम्मान भी किया गया। नीता लोधी जी का कहना था कि युवाओं की इस सोच और नेक कार्य को मैं सलाम करती ह और बहुत साधुवाद करती हूं।इस उम्र में जो काम ये युवा कर रहे है वह सराहनीय है । मंच का संचालन हिमांशु नंद द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल
सचिव – हरबंस सिंह
कोषाध्यक्ष – सुशांत पोद्दार
उपाध्यक्ष – किशन मिश्रा
सह सचिव – ऋषभ पांडेय
तानिया राणे , कंदनूर पूजा, आशुतोष खर्चे , हर्षा देवांगन, अमोल जोशी, हर्ष वर्मा एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।

ADVERTISEMENT