• Chhattisgarh
  • social news
  • सोमईकला उपकेंद्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत… 1700 से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…

सोमईकला उपकेंद्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत… 1700 से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…

सोमईकला उपकेंद्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत…
1700 से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभागीय संभाग साजा के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) सोमईकला में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किया गया है, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 1750 उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढ़ गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। श्री पटेल ने इसे क्षेत्र में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन सोमईकला में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम सोमईकला सहित सोमईखुर्द, भेंडरवानी, चिल्फी, बेंदरची, संबलपुर, कमतरा, नवांगांव, बड़गड़ा एवं रामपुर के लगभग 1750 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा कार्यपालन अभियंता द्वय श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद एवं श्री डी.के.रात्रे तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

ADVERTISEMENT