- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए दया ने की रमन से मुलाकात…कहा-सरकार को कराए ध्यानाकर्षण, घोषणा के बावजूद काम शुरू नहीं…
ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए दया ने की रमन से मुलाकात…कहा-सरकार को कराए ध्यानाकर्षण, घोषणा के बावजूद काम शुरू नहीं…

ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए दया ने की रमन से मुलाकात…कहा-सरकार को कराए ध्यानाकर्षण, घोषणा के बावजूद काम शुरू नहीं…
राज्य सरकार ने फंड भी दिया, लेकिन निगम ने अब तक काम शुरू नहीं किया…
देशभर के ट्रांसपोर्टर होते हैं इकट्ठा, परेशानियों का करना पड़ रहा सामना…
ट्रांसपोर्ट नगर से मिल सकती है निगम को राजस्व आय…
भिलाई। आज बोल बम समिति के अध्यक्ष और झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दया सिंह ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दया ने रमन सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें कहा है कि, प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज भिलाई में है। लेकिन वहां सुविधा अब तक विकसित नहीं हुई है। प्रदेश में जब आपकी सरकार थी तो आपने विकास के लिए भरसक प्रयास किया। आपके कार्यकाल में 49 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो गई।माननीय पूर्व मुख्यमंत्री आपसे विनम्र आग्रह है कि इस विषय पर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराने की कृपा करेंगे कि ट्रांसपोर्ट नगर का विकास जल्द से जल्द हो। ताकि यहां आने वाले देशभर के ट्रांसपोर्टरों को लाभ मिलेगा। बारिश के दिनों में यहां जगह-जगह गड्ढे हैं। जहां पानी भरा रहता है। कांप्लेक्स तक की सुविधा ट्रांसपोर्ट नगर में नहीं है। बारिश का पानी परिसर में जमा रहता है। निकासी के लिए नाली तक नहीं है। ऐसी तमाम समस्या हैं, जिसका सामना रोजाना 1000 से ज्यादा ट्रांसपोर्टरों को हो रहा है। इसलिए ट्रांसपोर्ट नगर का विकास जल्द से जल्द कराने की कृपा करेंगे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





