• Chhattisgarh
  • स्व. जी भानुमति मेमोरियल सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में जयंती मनाया गया…

स्व. जी भानुमति मेमोरियल सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में जयंती मनाया गया…

 

भिलाई – जी स्वर्गीय श्रीमती जी भानुमति,  (पूर्व पार्षद) का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. जी भानुमति मेमोरियल सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में जयंती मनाया गया जिसमें मुख्यरूप से आदरणीय एल. उमाकांत पूर्व (महाप्रबंधक, बीएसपी) श्री. संदीप निरंकारी, मुकेश चंद्राकर (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-1 के अध्यक्ष) रामा विश्वकर्मा, श्री. जोहान सिन्हा (पार्षद) दुर्गा प्रसाद साहू (पार्षद) प्रभाकर राव जनबंधु,उमर खान कार्यक्रम में उपस्थित हुऐ एवं सर्वप्रथम अथितियों के द्वारा पूज्य माता जी के तैल चित्र में माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित किया गया और वहा उपस्थित सभी नागरिकों को स्वल्पाहार दिया गया, और इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से वार्ड की महिलाओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी उपस्थित दिए…

ADVERTISEMENT