- Home
- Chhattisgarh
- शिवजी अर्पण सेवा समिति की बहनों ने बीएसफ बटालियन में रक्षाबंधन पर्व से पूर्व जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया…
शिवजी अर्पण सेवा समिति की बहनों ने बीएसफ बटालियन में रक्षाबंधन पर्व से पूर्व जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया…

शिवजी अर्पण सेवा समिति के द्वारा विगत 6 सालों से लगातार इस साल भी राखी के एक दिन पहले सेक्टर-7 के बीएसफ बटालियन में रक्षाबंधन पर्व में देश के जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया…
भिलाई – ज्ञात हो कि देश के फौजी जवान अपने परिवार से दूर हमारी रक्षा के लिए सीमा पर तैनात होते है. वो इस पवित्र दिन में अपनी बहनों से नहीं मिल पाते, इसलिए आज भिलाई में BSF मुख्यालय में कई जवानों को शिवजी अर्पण सेवा समिति की बहनों ने माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी और उनसे आशीर्वाद लिया. जवानों ने उन्हें उपहार भी दिए. इस दौरान बहनों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा करवाया.एवम बॉर्डर पर तैनात भाइयो के लिए रखी भेजी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राखियां बहुत ही सुरक्षित तरीके से सैनीटाइज करके भेजा गया है।
BSF के उच्च अधिकारी समेत अन्य अधिकारी और जवानों ने राखी बंधवाकर मुंह मीठा किया एवम भेंट स्वरूप बहनों को उपहार भी दिया इस अवसर पर शिव जी अर्पण सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवम सभी बहने अंजली राजनल ,पूजा राजनल, मीनाक्षी ठाकुर, मोनिका,सीमा,कृतिका,चारु, गरिमा,अंजलि,प्रतिभा,निशा,प्रतिभा,स्मृति,जागृति,नेहा, हिमजा,सरिता, गीता, पुष्पा, ज्योति,स्वाति, समिति के अध्यक्ष रोहन मून एवम मीडिया प्रभारी गिरीश तिवारी,कृष्णा चौहान,सुधांशु आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






