- Home
- Chhattisgarh
- social news
- महिला समिति द्वारा सावन मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया…
महिला समिति द्वारा सावन मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया…
महिला समिति द्वारा सावन मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया…
भिलाई – महिला सावन मिलन समारोह के 14 वर्ष पूरे. .. जयसवाल महिला समिति द्वारा 14वाँ वर्ष सावन मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत 250 से ज्यादा महिलाएं ने भाग लिया जयसवाल महिला समाज की संख्या ज्यादा होने के कारण शादी के भवन में आयोजन को पूरा किया गया…जहाँ नियमों का पालन किया गया…
महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता जयसवाल जयसवाल , जायसवाल समाज कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष श्री सुनील जायसवाल एवं युवा अध्यक्ष अजय जयसवाल की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को पूरा किया गया । मुख्य आकर्षण में बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं सावन से संबंधित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए ।फर्स्ट कैटेगरी 45 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में संगीता जायसवाल प्रथम स्थान प्राप्त किये.
द्वितीय स्थान पर ममता जायसवाल एवं तृतीय स्थान पर सीमा जयसवाल आये. 45 वर्ष से कम उम्र की सावन फिल्म पहला अमिता जयसवाल दूसरी रानू जयसवाल तीसरी नवनिधि जयसवाल.गणेश वंदना सेजल जायसवाल के द्वारा प्रस्तुत किया गया.देश भक्ति डांस में लावण्या उन्नति आरोही आर्य और प्रज्ञा जयसवाल ने भाग लिया
उसी प्रकार महिलाओं के डांस में नम्रता और सुधा ने भाग लिया
जयसवाल समाज कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष सुनील जायसवाल द्वारा समिति की रूपरेखा एवं भवन विस्तार से संबंधित बातों को सबके सामने रखा । समिति द्वारा महिला समिति के सभी 22 नए सदस्यों को जिन्होंने 2021 में पदभार संभाला उन सभी का सम्मान किया गया । इसके साथ ही युवा समिति के सभी 11 पदों में चुने गए सदस्यों का भी सम्मान किया गया । विशेष कैटेगरी में विकास जायसवाल एवं शिमांशी जायसवाल का स्टेज पर सम्मान किया गया ।…
प्रदेश स्तर पर आईका के अध्यक्ष मृत्युंजय भगत एवं छत्तीसगढ़ जायसवाल सर्ववर्गीय सभा की महिला अध्यक्ष श्रीमती शिमांशी जयसवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
महिला समिति से अनीता जायसवाल अध्यक्ष , किरण जयसवाल सत्य देवी जयसवाल उषा जायसवाल स्वाति जायसवाल ममता जयसवाल सीमा जी जयसवाल गीता जयसवाल मनोरमा जयसवाल प्रिया जयसवाल प्रियंका चौधरी संगीता जायसवाल रोशनी जयसवाल भावना जयसवाल राजकुमारी जयसवाल शीला जयसवाल मीनू जायसवाल विभा जयसवाल शारदा जायसवाल अनीता जायसवाल सीता जायसवाल एवं पिंकी जयसवाल उपस्थित रहे ।
जयसवाल समाज कल्याण समिति भिलाई से अध्यक्ष सुनील जायसवाल, विश्वनाथ जयसवाल, राजकुमार जयसवाल, संरक्षक महेश जायसवाल, विजय जयसवाल राजन जयसवाल, बैकुंठ जयसवाल मार्गदर्शक मंडल से श्रवण जायसवाल, दीपक जयसवाल, मनोज गुप्ता उपाध्यक्ष अजय जयसवाल, सचिव दिनेश जायसवाल रोहितचौधरी युवा अध्यक्ष अजय जयसवाल कार्यकारिणी सदस्य से फ़ायनाथ जयसवाल नितिन जयसवाल एवं संतोष जयसवाल उपस्थित थे.
सदस्यता अभियान सम्मान समारोह में अजय जयसवाल शुभम जयसवाल अनिल जयसवाल कृष्णा जयसवाल अमित जयसवाल संतोष जयसवाल रामधनी जयसवाल अनिल जयसवाल श्रीनाथ जयसवाल अजय जयसवाल एवं राहुल को सम्मानित किया गया
युवा टीम से अध्यक्ष अजय जयसवाल के साथ में उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल राजेश जायसवाल धर्मवीर जायसवाल अजय जयसवाल सिंधिया नगर कृष्णा जयसवाल मंडल प्रभारी प्रमुख राकेश जयसवाल कुमारी चरोदा से संतोष जायसवाल खुर्सीपार से अमित जयसवाल पावर हाउस से शुभम जयसवाल कैंप से रामधनी जायसवाल एवं छावनी से अनिल जायसवाल उपस्थित थे..