- Home
- Chhattisgarh
- crime
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम द्वारा सराफा व्यापारियों की ली गई मीटिंग…
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम द्वारा सराफा व्यापारियों की ली गई मीटिंग…
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सराफा व्यापारियों की ली गई मीटिंग ।
सोना/चांदी/अन्य सामान गिरवी रखने वाले व्यक्ति का आधार-कार्ड व पूर्ण विवरण लेने दिया गया निर्देश।
सोना रखते समय व खरीदते समय कहां का है कौन बेच रहा है, क्यों बेच रहा है आदि का खुलासा कर पुलिस को सूचित करने कहा गया।
कारीगर स्वयं के पहचान का हो व रजिस्टर्ड एजेंसी से बुलाया जावे।
बाहरी व्यक्ति की मुसाफिरी थाना में दर्ज करवायें।
कारीगर की संपूर्ण जानकारी दुकानदार के पास होना चाहिए।
व्यापारीगण सामूहिक निजी गार्ड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
सामान संबंधी रिकार्ड उपलब्ध व अद्यतन होना चाहिए।
स्कीम स्पष्ट रखें।
संस्थान/दुकानों में CCTV कैमरा लगवाने कि की गई अपील ।
राजनांदगाव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी0 श्रवण के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन द्वारा राजनांदगांव के सराफा व्यापारियों का मीटिंग आहूत की गई जिसमें सराफा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बिन्दुओं पर चर्चा कर मार्गदर्शन/सुझाव एवं अपील की गई। जिसमें सभी सराफा दुकानों में अंदर व बाहर अच्छे क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सलाह देते हुए उसके महत्व/लाभ को बताया गया। सभी व्यापारियों को यह भी सुझाव दिया गया कि वे सामूहिक रूप से निजी गार्ड की व्यवस्था करें जिससे आये दिन हो रहे लूट, चोरी, ठगी आदि से बचा जा सके। सराफा व्यापारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि उनके दुकान व वर्कशॉप में काम पर रखने वाले कारीगरों का पूरा बायोडाटा, आधार-कार्ड, नाम, पता, रिस्तेदार आदि सम्पूर्ण जानकारी रखें साथ ही बाहर से आने वाले कारीगरों/नौकरों का मुसाफिरी थाना में दर्ज करें साथ ही रजिस्टर्ड एजेंसी से कारीगर बुलाकर काम पर रखने की सलाह दी गई। सराफा व्यापारियों को सोना/चांदी/अन्य सामान गिरवी रखने वाले व्यक्ति का आधार-कार्ड व पूर्ण विवरण रजिस्टर/बहीखाता में दर्ज करने को कहा गया। सोना रखते समय व खरीदते समय बेचने वाला व्यक्ति कहां का है कौन बेच रहा है, क्यों बेच रहा है आदि का खुलासा कर पुलिस को सूचित करने को कहा गया। व्यापारियों द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे स्कीमों की जानकारी स्पष्ट रखने हेतु निर्देशित किया गया।