• Chhattisgarh
  • crime
  • सुपेला चौक में निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज में गडर कास्टिंग एवं लॉचिंग के लिए 18 अगस्त से आगामी 3 माह के लिए चौक से आवागमन पूर्णता बंद रहेगा…

सुपेला चौक में निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज में गडर कास्टिंग एवं लॉचिंग के लिए 18 अगस्त से आगामी 3 माह के लिए चौक से आवागमन पूर्णता बंद रहेगा…

 

सुपेला चौक में निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज में गडर कास्टिंग एवं लॉचिंग के लिए 18 अगस्त से आगामी 3 माह के लिए चौक से आवागमन पूर्णता बंद रहेगा…

भिलाई  राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में ओव्हर ब्रिज निर्माण हेतु गडर कास्टिंग एवं लॉचिंग के कार्य के लिए दिनांक 18.08.2021 से आगामी 3 माह के लिए सुपेला चौक से आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ।  गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं बी. एल. देवांगन, प्रोजेक्ट मैनेजर रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड* के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया चौक की लंबाई अधिक होने के कारण गडर कास्टिंग सुपेला चौक में ही किया जाना प्रस्तावित किया गया जिसके कारण आगामी 3 माह के लिए सुपेला चौक को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है
आम नागरिकों की सहूलियत के लिए एवं सुचारू रूप से यातायात आवागमन के लिए सुपेला चौक के दोनों दिशा में चौक से 30-30 मीटर आगे -पीछे अस्थाई कटिंग खोला गया है :-

▫️ सुपेला मार्केट एवं नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन चालक जिनको फाटक की ओर जाना है वे हनुमान मंदिर के सामने बने कटिंग का प्रयोग करें।

▫️ इसी प्रकार फाटक की ओर से आने वाले वाहन एवं चंद्रा मौर्या चौक से आने वाले वाहन जिनको गदा चौक सुपेला मार्केट की ओर जाना है वह होतवानी ऑटो के सामने बने कटिंग का प्रयोग करें।

*अपील:- यातायात पुलिस दुर्ग आम नागरिको से अपील करती है कि असुविधा से बचने के लिए अस्थाई कटिंग का प्रयोग करें एवं विपरीत दिशा से वाहन चालन ना करें।*

ADVERTISEMENT