• Chhattisgarh
  • health
  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवक फाउंडेशन भिलाई द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया….

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवक फाउंडेशन भिलाई द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया….

 

 

भिलाई – स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सेवक फाउंडेशन के द्वारा सेवक डायग्नोस्टिक के सेंटर में आज 15 प्रकार के अलग-अलग टेस्टों की जांच का लाभ मरीजों ने निशुल्क लिया आज ज्यादातर टेस्ट थायराइड वा कोलेस्ट्रॉल के मरीजों ने अपनी जांच कराई साथ ही अन्य अलग-अलग प्रकार के टेस्टों की भी जांच की गई जिसमे 150 से अधिक मरीजों ने इसका लाभ लिया साथ ही आज के कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी वाई राजेंद्र राव के शादी की 31 वी वर्षगांठ पर आज केक काटकर बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। आज के इस कार्यक्रम में सेवक डायग्नोस्टिक विकास जायसवाल एव युवा टीम नरोतम वर्मा दिलेश्वर चौहान के साथ ही सहयोगी संस्था नव दृष्टि फाउंडेशन के राज अड़ातिया हरमन दुलाई ब्लड इंटीग्रेटेड आर्मी से अर्जुन राव सर जी इतीन लाड जी छत्तीसगढ ब्लड डोनर फाउंडेशन, रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ मोहित अग्रवाल सुरज साहू रवि राजपूत तरणदीप सैनी नयन गुल्हने श्री साई जन सेवा समिति माधव राव रोटी बैंक आशीष कुमार सोमेश राव स्माइल खान तेजेंद्र कुमार साहू सुमित बैठा पियूष सिंह का सराहनीय योगदान रहा

ADVERTISEMENT