• Chhattisgarh
  • social news
  • गूंज फाउंडेशन के सहयोग व सफलता एक प्रयास फाउंडेशन रायपुर के तत्वाधान में विभिन्न बस्तियों पर सुखा राशन वितरित किया गया…

गूंज फाउंडेशन के सहयोग व सफलता एक प्रयास फाउंडेशन रायपुर के तत्वाधान में विभिन्न बस्तियों पर सुखा राशन वितरित किया गया…

 

भिलाई – गूंज फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग सफलता एक प्रयास फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विभिन्न आश्रम बस्तियों पर सुखा राशन वितरित किया जा रहा है. उसी के सिलसिले में आज राजनांदगांव जिले पर विभिन्न जगहों पर सुखा राशन का वितरण किया गया सुखाराशन के पैकेट में 20 किलो आटा 2 किलो दाल 2 किलो चना 2 किलो शक्कर एक साबुन कपड़े धोने का साबुन 1 लीटर तेल तथा महिलाओं में जागरूकता हेतु अन्य बीमारियों से रक्षा करने हेतु सेनेटरी नैपकिन है सफलता एक प्रयास फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के घासीराम भोई ने बताया कि विगत कई दिनों से गूंज संस्था दिल्ली के मार्गदर्शन तथा सहायता से छत्तीसगढ़ में विभिन्न जगह निवासरत कुष्ठ प्रभावित लोगों के बीच जाकर हमारा फाउंडेशन उनको विभिन्न माध्यम से सदैव सहयोग करते आ रहे हैं उसी के सिलसिले में अभी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो महासमुंद धमतरी रायपुर राजिम सभी जगह सूखा राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया और अन्य जिलों पर निरंतर जारी रहेगा। समाजसेवी सलमान ने बताया कि सफलता एक प्रयास सदैव समाज के हित के लिए कार्य करती है उसी के सिलसिले में कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के लिए सुखा राशन का वितरण का कार्य कर रहा है इससे पहले भी शिक्षा स्वास्थ्य खेलकूद से संबंधित कार्य में सदैव सफलता एक प्रयास लोगों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है आने वाला समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहेगा उसी को देखते हुए सफलता एक प्रयास कौशल विकास को बढ़ाने तथा उन्हें हुनरमंद बनाने आजिविका का साधन उपलब्ध करा रहे हैं।। हमारे संस्था के सहयोग से आज बहुत से बच्चे विभिन्न क्षेत्रों पर कार्यरत हैं और अपने समाज परिवार और अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं सफलता एक प्रयास फाउंडेशन के सदस्य दुर्ग संभाग के प्रभारी मोहन चौहान जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुष्ठ रोगी से प्रभावित तकरीबन 5000 परिवार को सूखा राशन बांटने का लक्ष्य रखा गया है और जिस प्रकार से हमारी पूरी टीम मेहनत कर रही है तो हम लोग निश्चित ही इस लक्ष्य को पार जरूर कर पाएंगे विगत कई दिनों से या सुखा राशन बांटने का कार्य चल रहा है आगे भी गूंज संस्था के सहयोग से तथा सफलता एक प्रयास फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोगियों के बीच जाकर उनकी सहयोग और सहायता और सेवा किया जाएगा।
कार्यक्रम में सफलता फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़ से श्री घासी राम भाई जी ,अनिल एपीके कंसलटेंट सर्वत नकवी जी , जितेश श्रीवास्तव सफलता के प्रयास के संस्थापक अध्यक्ष एजाज कुरेशी कुरेशी जी भुनेश्वर साहू और मोहन चौहान जी एवं नरेंद्र मोहनीश चौहान उपस्थित रहे

ADVERTISEMENT