• Chhattisgarh
  • politics
  • पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश व सांसद बघेल को कांग्रेस नेता धमेन्द्र यादव ने दी खुली चुनौती…

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश व सांसद बघेल को कांग्रेस नेता धमेन्द्र यादव ने दी खुली चुनौती…

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश व सांसद बघेल को कांग्रेस नेता धमेन्द्र यादव ने दी खुली चुनौती…!!

भिलाई – सुपेला घड़ी चौक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सिंह के नेतृत्व  पुतला दहन के बाद इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए केन्द्र में बैठी मोदी सरकार को जमकर मंहगाई के मुद्दे और महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने टाउनशिप एरिया में पूर्व मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं वर्तमान सांसद विजय बघेल को आज इस मंच से खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग ये कहते फिर रहे हैं कि टाउनशिप में वहां के रहवासियों को गंदा  पानी से निजात नही दिला पा रहे है, वह बतायें कि टाउनशिप किस सरकार के अधीन है। उसका रखरखाव व मेंटनेंस का कार्य किस सरकार का है और आज जहां संयंत्र स्थापित है, वह केन्द्र सरकार का उपक्रम है तो इस मामले में केन्द्र सरकार को पैसा खर्च कर नया फिल्टर प्लांट की स्थापना करनी चाहिए। श्री यादव ने दोनो नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि सुपेला चौक पर आकर भाजपा नेता द्वय ये बताये कि केन्द्र सरकार की क्या उपलब्धियां है, वहीं दूसरी ओर मैं पंडाल लगाकर मैं बताऊगां की पिछले सात साल में देश और जनता को केन्द्र की मोदी सरकार ने किस तरह छला है। पानी वाले बाबा कहलाने वाले प्रेमप्रकाश पाण्डेय बताये कि बीएसपी प्लांट किसके अधीन है। लेकिन भाजपा के लोग भिलाई की भोली भाली जनता को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गुमराह करने का कार्य बंद करें।

ADVERTISEMENT