• Chhattisgarh
  • social news
  • वसुधा पर्यावरण संगठन उतई, ओजस समाज सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया…

वसुधा पर्यावरण संगठन उतई, ओजस समाज सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया…

वसुधा पर्यावरण संगठन उतई, ओजस समाज सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया…

भिलाई – ओजस समाज सेवा समिति भिलाई के द्वारा आज कॉलेज ग्राउंड उतई में सावन माह के अवसर और हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया , जिसमे ओजस समाज सेवा समिति से अध्यक्ष श्रीमती ललिता सिंह के अनुसार हर सावन सोमवार को पौधारौपण करने के अभियान में आज उतई के कोलेज ग्राउंड में पौधारौपण करने आये हैं जिसमें वसुधा सामाजिक संगठन का सहयोग मिला , उमेश साहू जी दुवारा ये आश्वासन मिला है कि वे लगाये गये वृक्षों की पूरी देखभाल करेंगे । समिती से दिलीप सिंह, एवं सुषमा सिंह, एवं वसुधा पर्यावरण संगठन उतई के अध्यक्ष श्री नरेंद्र साहू (भूतपूर्व पार्षद) , संचालक सोनू राजपूत , सचिव – उमेश साहू , श्री भूषण वर्मा (समाज सेवी) , मनोज गोश्वामी (सदस्यगण) , डुमेश साहू (सदस्यगण) उपस्थित रहे…

ADVERTISEMENT