- Home
- Chhattisgarh
- politics
- वैशाली नगर विधानसभा के श्रमिक बहुल कैम्प क्षेत्र में आत्मनानंद विद्यालय सरकारी अंग्रेजी स्कूल की मांग कांग्रेसियों ने मंत्री से की…
वैशाली नगर विधानसभा के श्रमिक बहुल कैम्प क्षेत्र में आत्मनानंद विद्यालय सरकारी अंग्रेजी स्कूल की मांग कांग्रेसियों ने मंत्री से की…
वैशाली नगर विधानसभा के श्रमिक बहुल कैम्प क्षेत्र में एक आत्मनानंद विद्यालय सरकारी अंग्रेजी स्कूल की मांग किया…
भिलाई – वैशाली नगर के जागरूक प्रतिनिधि मंडल जिसमे अरुण सिंह सिसोदिया, प्रदेस महासचिव कांग्रेस पार्टी,पूर्व विधायक प्रत्यासी श्री बृजमोहन सिंहजी,पूर्व प्रदेस सचिव, महेश जैसवाल, अतुल साहू., राजेश शर्मा,संजीत चक्रबर्ति जी शमशेर सिद्दकी व के एस बेदी जी ने ताम्रध्वज साहू जी गृह लोकनिर्माण मंत्री जी से मुलाक़ात कर वैशाली नगर विधानसभा में श्रमिक बहुल क्षेत्र में श्रमिक वर्ग की घनी आबादी व स्कूल की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए एक और आत्मनानंद अंग्रेजी माध्यम सरकारी विद्यालय खोलने हेतु पहल करने व प्रसाशन आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु अनुरोध किया विदित हो कि छत्तीशगढ़ सरकार के मुखिया आदरणीय भुपेश बघेल जी की शिक्षा को लेकर महत्वकांछि योजना को मूर्त रूप देने हेतु पूरे प्रदेश में सैकड़ो ब्लॉक स्तर पर ये विद्यालय खोलकर गांव गांव तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इसी प्रयास में विगत दिनों जुनवानी ग्राम खमरिया में एक विद्यालय का शुभारंभ किया गया और दूसरा विद्यालय फरीद नगर के घनी आबादी और कम आय वाले व माध्यम वर्ग के परिवार के बच्चो के लिए एक विद्यालय की स्वीकृति प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, तामृध्वज साहू कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे कैबिनेट मंत्री के द्वारा स्वीकृत किया गया था पूर्व मेरे द्वारा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खिलने की मांग किया गया था सस्ती और गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु हम सबने अनुरोध किया और जिलाधीश सर्वेस्वर भूरे से भी मुलाकात कर अपील कर शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग किया मंत्री व जिलाधीश ने इस पर अमल हेतु आश्वस्त किया