- Home
- Chhattisgarh
- education
- स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय और शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मध्य एमओयू….
स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय और शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मध्य एमओयू….
स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय और शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मध्य एमओयू….
भिलाई – स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई और शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के मध्य समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ। डॉ. सुशीलचंद्र तिवारी, प्राचार्य शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के तथा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किये। डॉ सुशीलचंद्र तिवारी ने कहा कि समझौता ज्ञापन के तहत दोनो महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी, रिसर्च स्कॉलर के लिए दोनो महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अतिथी व्याख्यान, कार्यशाला एवं सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जायेगा।
स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा इस समझौता ज्ञापन से दोनो महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। दोनो महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी अकादमिक विकास कार्य हेतु एक-दूसरे को भौतिक एवं बौधिक संपदा का उपयोग कर सकेंगे।
समझौता ज्ञापन के समय शासकीय कन्या महाविद्यालय से वरिष्ठ प्राध्यापक एवं आईक्यूएसी संयोजक डॉ अमिता सहगल तथा डॉ रिचा ठाकुर तथा स्वरूपानंद महाविद्यालय से आईक्यूएसी संयोजक डॉ निहारिका देवांगन एवं नैक संयोजक डॉ शमा ए. बेग उपस्थित थे।