- Home
- Chhattisgarh
- crime
- पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा थानो के मुंशी की ली गई बैठक.. थानो के रिकार्ड दुरूस्त रखने एंव आवेदन के निराकरण हेतु दिये निर्देश…
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा थानो के मुंशी की ली गई बैठक.. थानो के रिकार्ड दुरूस्त रखने एंव आवेदन के निराकरण हेतु दिये निर्देश…
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा थानो के मुंशी की ली गई बैठक..
थानो के रिकार्ड दुरूस्त रखने एंव आवेदन के निराकरण हेतु दिये निर्देश…
दुर्ग – पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के द्वारा पुलिस कंट्रौल रूम भिलाई के सभागार में जिला दुर्ग के समस्त मुंशी की बैठक ली गई । बैठक में थानो के रिकार्ड दुरूस्त रखने , शिकायत/आवेदन की जांच एंव निराकरण हेतु समय पर विवेचको को प्रदाय करने, मर्ग में त्वरित कार्यवाही एंव पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के प्राप्ति हेतु, मेंडिकल मेमो का समय पर निराकरण, बिसरा को समय पर लैब भेजने, माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त वारंटो/पत्रो का सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर तामीली रिपोर्ट भेजने से संबधित आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक दुर्ग समस्त थानो के मुंशीयो से उनकी समस्यो के संबंध में भी चर्चा कर रूबरू हुये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार धु्रव, प्रभारी सायबर सेल गौरव तिवारी उपस्थित थे।