• Chhattisgarh
  • दुर्ग कलेक्टर भूरे ने महावीर कोविड सेंटर जाकर वहां पर चल रहे रोको अउ टोको टीम के कार्य को देखा व सराहना की…

दुर्ग कलेक्टर भूरे ने महावीर कोविड सेंटर जाकर वहां पर चल रहे रोको अउ टोको टीम के कार्य को देखा व सराहना की…

दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नंद भूरे ने वैक्सीनेशन परसेन्टेज को बढ़ाने के लिए दुर्ग के रोको अउ टोको की दी बधाई व तीसरी लहर के लिए वालिन्टियर्स को कहा तैयार रहने*

छत्तीसगढ़ शासन, यूनिसेफ, मीडिया कालेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स के तत्वावधान में कोविड जागरूकता अभियान *रोको अउ टोको* कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

आज दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नंद भूरे ने महावीर कोविड सेंटर जाकर वहां पर चल रहे रोको अउ टोको टीम के कार्य को देखा व सराहना की…

*जिलाधीश ने जनता को कोविड के नियमो का कड़ाई से पालन करने व वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की । उन्होने बताया कि जल्द ही गर्भवती महिलाओ व छोटे बच्चो के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध होने वाला है जो अभी ट्रायल मे है।*

*जिलाधीश ने बताया कि रोको अउ टोको टीम ने दुर्ग के सभी 60 वार्डो मे जो जागरूकता अभियान चलाया उससे दुर्ग मे वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ा है जिसके लिए पूरी टीम को बधाई व प्रशंसा के किया गया*

*वैक्सीन को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा लगातार हो रही बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे है, लोगो द्वारा वैसिनेशन सेंटर में भी कोविड सम्बंधी नियमो का पालन किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगो को रोको टोको टीम द्वारा उनके उत्साह को देखकर आभार व्यक्त किया गया। वही वैक्सीन के प्रति अपने आसपास के लोगो को जागरूक करने की अपील की गई जिससे जिले में शत प्रतिशत वैक्सीन हो सके।*

*इस अभियान के तहत पिछले तीन माह में दुर्ग शहर के पूरे 60 वार्डो और चौक चौराहे पर लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगो तक कोरोना के प्रति सन्देश पहुचाया गया , वैक्सिन के प्रति फैले भ्रम को तोड़ा,साथ ही साथ टोको अउ टोको टीम के माध्यम से टीकाकरण केंद्रों में भेजने का भी कार्य किया गया जिससे वैक्सीनके प्रतिलोगो का भ्रम टुटा व वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटरो मे उमड़ी भीड़।*

*यह अभियान लोगो को वैक्सीन लगाने, मास्क पहनने, सेनिटाईजर का उपयोग करने, भीड़ से अलग रहकर शारीरिक दूरी बनाकर रखने, व सरकार द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करने के लिए निरंतर जारी हैं।*

इस टीम मे *यूनिसेफ के वालिन्टियर्स, रेड क्रास, एन.एस.एस. एन.सी.सी , एम. एस. डब्ल्यू. ,विभिन्न सामाजिक संगठनो साइंस कॉलेज दुर्ग नेहरु युवा केंद संगठन के द्वारा सेवा प्रदान की जा रही है।
इस अभियान मे महत्वपूर्ण संस्था व प्रतिनिधियो ने सहयोग प्रदान किया,जो समाज के लिए निरंतर सहयोग प्रदान करते आ रहे है
दुर्ग कलेक्टर, दुर्ग एस पी , दुर्ग सी एस पी, दुर्ग विधायक, दुर्ग महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, संयुक्त कलेक्टर, दुर्ग भाजपा पटरीपार मंडल, दुर्ग ट्रांसजेंडर समुदाय, दुर्ग गायत्री परिवार, दुर्ग प्रजापिता ब्रहमकुमारी परिवार , आर्यावर्त पर्यावरण संरक्षण संस्थान दुर्ग, दुर्ग मीडिया परिवार, आदि ने अपनी बहुमूल्य भागीदारी प्रदान की।

ADVERTISEMENT