- Home
- Chhattisgarh
- 55 युवाओं ने थामा जोगी कोंग्रेस का दामन – जहीर खान
55 युवाओं ने थामा जोगी कोंग्रेस का दामन – जहीर खान
55 युवाओं ने थामा जोगी कोंग्रेस का दामन – जहीर खान
भिलाई शहर जिला के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक वार्ड में बनाएंगे 50 सक्रिय सदस्य – जहीर खान
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी के आदेशानुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के दुर्ग लोक सभा प्रभारी नवीन अग्रवाल, भिलाई नगर प्रभारी साक्षी मिश्रा , भिलाई शहर जिलाध्यक्ष जहीर खान की अध्यक्षता में ऑनलाइन वर्चुअल आवश्यक बैठक रखा गया। पार्टी के संस्थापक स्व.अजीत जोगी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गई । बैठक में आगामी 2 महीनों में *सदस्यता अभियान* की रणनीति तैयार की गई जिसमें *’वार्ड चलो अभियान* के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में कम से कम 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार * पं. मनीष मिश्रा, शमशाद बेगम, शीतला डेहरिया, द्वारका साहू, फरहत खान, टिला सिंह नेताम, कमल गिरी, अब्दुल जहूर पवार, गायत्री देवांगन, गीता तांडी, यशवंत देवांगन, सन्नू पवार, मनोज विश्वास, भूपेश कुर्रे, मनोज कुर्रे, डी. रानी, विकास मिश्रा, विनय साहू, जय गांधी, फिरोज फरीदी, विनोद कोलते, जोगेंदर चौधरी, श्यामलाल गौतम, चेतराम बंजारे, शाद बाई, रामप्यारी भारती, बिलाल रजा, बल्लू बांधे, शैलेश कोड़ापे, मो.सलामुद्दीन, प्रसाद राव, लक्ष्य पुष्प, भूपेश रात्रे, शुभम सिंह, हिना मांडले, हैदर अली, वीर सिंह साहू, गोविंद सिंह जाटव, दीपक लहरें, सुदामा नेताम, ओम प्रकाश साहू, वंदना रात्रे, सालेहा मिर्जा, भोला निषाद, संतोष भारती, मेनका गोस्वामी, मोहम्मद मुनीर, राहुल चौहान, संजय कौशिक, पीयर नंद, मिर्जा मुकीम बैग, आर.चिन्नी, सुभाष तांडी, अनुसुइया मानिकपुरी, संध्या सिंह और आशीष मिश्रा को जिला सदस्यता प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपा गया ।
*”बैठक में वैशाली नगर विधानसभा से आए 55 युवाओं को सदस्यता दी गई। जिसमें मुख्य रुप से संगठन सदस्य:-
सदस्य शामिल हुए जिन्हें जिला अध्यक्ष जहीर खान ने माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया और सदस्यता दिलाई।
*जिलाध्यक्ष जहीर खान ने कार्यकर्ताओं को जनता के समस्याओं को निराकरण करने के लिए आम नागरिकों के साथ मिलकर संघर्ष करने के निर्देश दिए*
*जहीर खान ने कहा कि जोगी कांग्रेश जिला,प्रदेश स्तर के समस्याओं से लेकर जन-जन की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।*
जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी ब्लाकों में जल्द ही अध्यक्षों की नियुक्ति कर ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन की बात कही।
बैठक का संचालन प्रेम साहू, कमल गिरी और रेहान अंसारी ने किया।