• Chhattisgarh
  • ओम धर्म सेवा एवं जन कल्याण समिति की बैठक समिति के संयोजक सुमन शील के अध्यक्षता में संपन्न हुई…

ओम धर्म सेवा एवं जन कल्याण समिति की बैठक समिति के संयोजक सुमन शील के अध्यक्षता में संपन्न हुई…

भिलाई – ओम धर्म सेवा एवं जन कल्याण समिति की बैठक रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस शॉप नंबर 83 वार्ड 38 भिलाई में समिति के संयोजक सुमन शील के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में सावन के पवित्र माह के अवसर पर विगत 19 वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 वा वर्ष तृतीय श्रावण सोमवार को दुर्ग शिवनाथ नदी तट से कावड़ यात्रा निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है । कंवर यात्रा के दिन सुबह 5 बजे विभिन्न साधनों से विभिन्न वार्ड के शिवभक्त श्रद्धालु सदस्य शिवनाथ नदी तट पहुंचकर नदी तट में गंगा पूजा करने के उपरांत जल लेकर नेहरू नगर सुपेला से होते हुए पावर हाउस अंबेडकर चौक ऑटो टेंपो स्टैंड के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में पहुंचकर विराजमान प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग में जलाभिषेक किया जाएगा । यात्रा को सफल बनाने एवं सुरक्षा के लिए समिति द्वारा विभिन्न पदों पर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक में मुख्य रूप से दीपक मिश्रा , राजू राव , राजेश कौशिक , शिशिर मजूमदार , अवतार सिंह , भरत सोनी , अमरजीत सिंह , उज्जवल सेन , मोहन रेड्डी , नरेंद्र मोहड़ , राजू गुप्ता , शिव सोनी सहित अनेकों उपस्थित थे । – ओम धर्म सेवा एवं जन कल्याण समिति की बैठक रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस शॉप नंबर 83 वार्ड 38 भिलाई में समिति के संयोजक सुमन शील के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में सावन के पवित्र माह के अवसर पर विगत 19 वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 वा वर्ष तृतीय श्रावण सोमवार को दुर्ग शिवनाथ नदी तट से कावड़ यात्रा निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है । कंवर यात्रा के दिन सुबह 5 बजे विभिन्न साधनों से विभिन्न वार्ड के शिवभक्त श्रद्धालु सदस्य शिवनाथ नदी तट पहुंचकर नदी तट में गंगा पूजा करने के उपरांत जल लेकर नेहरू नगर सुपेला से होते हुए पावर हाउस अंबेडकर चौक ऑटो टेंपो स्टैंड के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में पहुंचकर विराजमान प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग में जलाभिषेक किया जाएगा । यात्रा को सफल बनाने एवं सुरक्षा के लिए समिति द्वारा विभिन्न पदों पर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक में मुख्य रूप से दीपक मिश्रा , राजू राव , राजेश कौशिक , शिशिर मजूमदार , अवतार सिंह , भरत सोनी , अमरजीत सिंह , उज्जवल सेन , मोहन रेड्डी , नरेंद्र मोहड़ , राजू गुप्ता , शिव सोनी सहित अनेकों उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT