• business
  • Chhattisgarh
  • देवभोग में प्राधिकारी पद पर विपिन साहू की हुई ताजपोशी…. साहू समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत….

देवभोग में प्राधिकारी पद पर विपिन साहू की हुई ताजपोशी…. साहू समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत….

देवभोग में प्राधिकारी पद पर विपिन साहू की हुई ताजपोशी…. साहू समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत….

 

 

दुर्ग – छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित ग्राम उरला चरोदा में आयोजित प्राधिकारी पद में पदभार ग्रहण एवं नवीन उत्पाद देवभोग गोरस की लॉन्चिंग के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरमुख सिंह होरा, राजेंद्र साहू, तुलसी साहू, जितेंद्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता दयाराम साहू पूर्व मंत्री कृपा राम साहू वरिष्ठ अधिवक्ता ममता साहू, रमेश, गुलाब साहू, एल्डरमैन संजय साहू, गिरवर साहू वह दुग्ध संघ के एमडी नरेंद्र कुमार दुग्गा व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष धनेश्वर साहू, अश्विनी साहू, खिलावन साहू, सोनू साहू, निखिल खिचारिया सहित बड़ी संख्या में साहू समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने नवनियुक्त विपिन साहू के पदभार ग्रहण पर उन्हें बधाइयां दी. संक्षिप्त संबोधन में “बेहतर संवाद ” से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के वह हृदय से आभारी है जिन्होंने देवभोग मैं मुझे प्राधिकारी पद पर नियुक्त किया है. मैं देवभोग के कर्मचारियों एवं देवभोग संस्था के विकास के लिए आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहूंगा. साथ ही कृषि पलकों लोगों को उनका उचित मूल्य मिल सके ऐसा मेरा पूरा प्रयास रहेगा. साथ ही शासकीय व अन्य स्थानों पर देवभोग के बनने वाले उत्पाद ज्यादा से ज्यादा मार्केट में उपलब्ध रहे इसके लिए मैं और देवभोग की पूरी टीम भरसक प्रयास करेगी. देवभोग के उत्पाद ग्राहकों की पहली पसंद बन पाए. ऐसा मेरा पूरा प्रयास रहेगा की प्रतिस्पर्धा का युग है मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में बने उत्पाद छत्तीसगढ़ के ग्राहकों ही पसंद तो बने ही साथ ही कृषि पलकों को उसका उचित मूल्य मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह भी करूंगा की सभी सरकारी कार्यालयों में देवभोग के ही उत्पाद लोग लेवे.

ADVERTISEMENT