- Home
- Chhattisgarh
- politics
- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीएसपी, रिसाली नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियो की ली आवश्यक बैठक….
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीएसपी, रिसाली नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियो की ली आवश्यक बैठक….

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीएसपी, रिसाली नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियो की ली आवश्यक बैठक….
दुर्ग – स्थानीय सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला कलेक्टर, बीएसपी के सीईओ रिसाली नगर निगम के आयुक्त एवं अन्य अफसरों की मौजूदगी में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए जमीन को लेकर बीएसपी व निगम के अफसर आपसी तालमेल बनाकर जमीन हस्तांतरण करने का काम जल्द से जल्द करें ऐसा निर्देश सूबे के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अफसरों को दिया. उन्होंने आगे बताया कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली क्षेत्र में 270 एकड़ जमीन अभी है जिसमें अवैध कब्जे भी बहुत है. उस पर भी निगम अफसर ध्यान दें. जल्द ही बीएसपी हमें कॉलेज व अस्पताल संचालन हेतु अपनी बिल्डिंग देने जा रहा है. नगर निगम का कार्यालय भी बीएसपी की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. उसके साथ ही भिलाई निवास में बीएसपी के सीईओ से भी सार्थक चर्चा हुई है जिसमें कोरोना काल में दिवंगत हुए कर्मियो के परिवार के लिए सुविधाओं के लिए किसी तरह की कोई भी कटौती ना हो इस पर विशेष ध्यान दे इस पर बीएसपी के सीईओ ने मंत्री श्री साहू को आश्वस्त करते हुए बताया कि बीएसपी के सभी कर्मचारियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है जिनमें उनके परिवार की चिकित्सा सुविधा समय पर सैलरी मिलना रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि समय पर मिले ऐसा पूरा ध्यान बीएसपी मैनेजमेंट का अपने श्रमिक भाइयों की तरफ पूरा ध्यान है. श्री साहू से पूछे एक सवाल में उन्होंने बताया कि कोरोना कालखंड में मृत हुए बीएसपी कर्मचारियों के अनुकंपा नियुक्ति का मामला सेल मैनेजमेंट के हाथों में है. बीएसपी सीईओ प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजे हैं. नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर वाली सड़कों पर गड्ढे वाले सवाल पर मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य चल रहा है तो थोड़ी बहुत दिक्कत तो होगी ही. हादसों पर रोक लगाने के लिए हमारी यातायात पुलिस बेहतर कार्य कर रही है. इस मीटिंग में दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, रिसाली नगर निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे वैशाली नगर निगम के आला अफसर मौजूद रहे.
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





