• Chhattisgarh
  • लायन्स क्लब भिलाई का 59 वा शपथ ग्रहण समारोह कल भिलाई में सम्पन्न हुआ..

लायन्स क्लब भिलाई का 59 वा शपथ ग्रहण समारोह कल भिलाई में सम्पन्न हुआ..

लायन्स क्लब भिलाई का 59 वा शपथ ग्रहण समारोह कल भिलाई में सम्पन्न हुआ..

भिलाई – शपथ ग्रहण अधिकारी PDG Ln अमरजीत सिंग़ दत्ता ने नव नियुक्त यशस्वी कर्मठ अध्यक्ष Ln विकास सिंघल, ऊर्जित उत्साह से लबरेज़ सचिव Ln राजानी एवं सक्रिय कोषाध्यक्ष Ln संदीप अग्रवाल तथा उनकी पूरी युवा टीम को लायनवाद संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा के साथ सेवा करने का संकल्प दिलाया..

आज इस विशिष्ट दिवस पर लायन्स क्लब भिलाई ने विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध और पारंगत 10 नये गरिमामय लायन सदस्यों
का प्रदीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न कराया..
मुख्य अतिथि के रूप मे वाइस गवर्नर दिलीप भंडारी जी उपस्थित थे।
पूर्व प्रांतपाल्र रंजना क्षेत्रपाल जी, रीजन चेयरपर्सन तिग्गा जी, जोन चेयरपर्सन रश्मि अग्रवाल जी ये नव गठित टीम को सुभकामनाएं दी।

लायंस क्लब भिलाई अपने गौरवशाली इतिहास को और समृद्ध करते हुए विकास की और बढ़ेगा ..और डिस्ट्रिक्ट में अपनी वैशिष्टपूर्ण पहचान को अक्षुण रखेगा..

विपिन बंसल जी के मंच संचालन और उनकी मनमोहक मुस्कान ने उपस्थित प्रत्येक लायन सदस्य को भावविभोर कर दिया..

ADVERTISEMENT