- Home
- Chhattisgarh
- विधायक ने किया वार्डों का मैराथन दौरा, हर स्ट्रीट में…पहुंच देखी समस्या, विकासकार्यों का किया निरीक्षण…
विधायक ने किया वार्डों का मैराथन दौरा, हर स्ट्रीट में…पहुंच देखी समस्या, विकासकार्यों का किया निरीक्षण…

विधायक ने किया वार्डों का मैराथन दौरा, हर स्ट्रीट में…पहुंच देखी समस्या, विकासकार्यों का किया निरीक्षण..
भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव ने शनिवार को सेक्टर 6 के तीनों वार्डों में मैराथन निरिक्षण दौरा किया और पांच घण्टे तक चले इस दौरे में प्रत्येक स्ट्रीट में पहुंचकर समस्या को जाना और इलाके चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान नागरिकों ने विधायक को क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया, दौरे पर उपस्थित निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए विधायक ने जल्द से जल्द समस्या को दूर करने की बात कही। देवेंद्र यादव के सेक्टर 6 के तीन वार्डों के दौरे के दौरान जो मुख्य रूप से समस्या आई, वह पानी की थी।
क्षेत्र में व्याप्त स्वच्छ पेयजल की समस्या को लेकर विधायक ने चल रहे प्रयासों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया और वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।
सेक्टर 6 में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरिक्षण कर कार्य को समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए।
विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 6 में दौरे के दौरान सड़क 13 में 15 जालियां देने, डोम शेड निर्माण हेतु विद्युत तार अंडर ग्राउण्ड करने, बी. एस.पी. स्कूल के सामने सड़क-12 में पाईप लाईन चेक करने, सड़क-12 में पानी की समस्या का समाधान करने, सी मार्केट चबूतरा संधारण एवं मंदिर के पास सौंदर्यीकरण कराने, सी मार्केट में कचरे के डिब्बे को शिफ्ट, पेवर ब्लाक एवं शॉप नं. 140 के सामने बोर खनन विधायक निधि द्वारा एवं शौचालय का निर्माण, क्षेत्रीय साहू मित्र सभा कराने, महावीर इले. के सामने एक बोर एवं टंकी का निर्माण, एक नल कनेक्शन (वाटर ए.टी.एम.), नया शौचालय निर्माण मूलभूत द्वारा, फूल मंदिर में पौनी पसारी का बीएसपी द्वारा एन.ओ.सी. लेने, जलकण्ठेष्वर मंदिर के समीप शौचालय निर्माण, रूई मार्केट में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, सड़क 21 व 23 के मध्य गार्डन में सौंदर्यीकरण चेपर लाईट, एच.एस.सी.एल. कालोनी पानी की समस्या / बैक लेन का कार्य, पावर जिम के सभी पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, पावर जिम के सामने पानी जमा होने की समस्या, बी मार्केट में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, अण्डर ब्रिज से 7 एम चौक तक पाथवे निर्माण कार्य, पी. एन.टी. कॉलोनी में पाथवें एवं गार्डन निर्माण, चैनलिंग फैसिंग कार्य, ए मार्केट चौक, डाकघर चौक मंदिर संधारण निर्माण महत्वपूर्ण, सड़क-37, बैंकलेन सफाई, पानी की समस्या और आन्ध्रा माला स्कूल में बोर एवं शौचालय और पाथवे का निर्माण करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि भिलाई के सेक्टर 6 में आने वाले तीन वार्डों में लगभग 3 करोड़ के विकास कार्य प्रस्तावित है। इसमें डोम शेड और टायलेट निर्माण, क्रिश्चन कल्चर एसोसिएशन में कमरा, बिजली, वायरिंग फ्लोर, टाइल्स एवं अन्य पेंटिंग कार्य, जलकंठेश्वर मंदिर के पास शुलभ शौचालय निर्माण, सेक्टर 6 पूर्व स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला इंग्लिश मीडियम स्कूल में डोम निर्माण समेत बाउंड्री वाल निर्माण, पेंटिंग और विद्युत की व्यवस्था, पुलिस लाइन दूर संचार के सामने एवं सड़क 77 में नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य, ए मार्केट रोड से 7 एम चौक तक एवं अवेनुए ई से ए मार्केट रोड तक पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, सड़क 73 से 76 तक एवं सड़क 70 से 72 तक के किनारे पाथवे निर्माण कार्य, एमजीएम स्कूल रोड से ई मार्केट रोड तक एवं सड़क 65 से सड़क 69 के किनारे पाथवे निर्माण कार्य, सड़क 65 के नाले एप्रोच रोड सड़क 72 तक रोड के किनारे पाथवे निर्माण कार्य और सड़क न अवेनुए ए के सामने ब्लॉक 2 के सामने रोड में पाथवे निर्माण कार्य चल रहा है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





