- Home
- Chhattisgarh
- ज़िला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग के संयोजक ने किया कार्यकारिणी का विस्तार.
ज़िला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग के संयोजक ने किया कार्यकारिणी का विस्तार.

दुर्ग – ज़िला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग के संयोजक जितेन्द्र साहू(जे.डी.) ने प्रदेश महासचिव प्रेमकिशन साहू की अनुशंसा पर एवम् प्रदेश संगठन सचिव सूरज साहू व संभाग संयोजक आनंद साहू से चर्चा उपरांत अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए में कृतेश साहू एवं एकांत साहू, प्रशांत कुमार साहू को संगठन सचिव , पंकज साहू को जिला मीडिया प्रभारी व, ताम्रध्वज साहू को दुर्ग शहर सह संयोजक व सोहन साहू, रवि शंकर साहू व दीपक कुमार साहू, रविशंकर साहू, सोहन साहू को प्रचार सचिव के पद पर मनोनीत किया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





