- Home
- Chhattisgarh
- crime
- गोलीकांड की आंच अभी कम भी नहीं हुआ कि … दुर्ग में बुजुर्ग से हुई उठाईगिरी… रुपयों से भरा बैग लेकर फरार… पुलिस ने की चारों तरफ नाकाबंदी…
गोलीकांड की आंच अभी कम भी नहीं हुआ कि … दुर्ग में बुजुर्ग से हुई उठाईगिरी… रुपयों से भरा बैग लेकर फरार… पुलिस ने की चारों तरफ नाकाबंदी…
गोलीकांड की आंच अभी सुलग ही रही कि… दुर्ग में बुजुर्ग से हुई उठाईगिरी… रुपयों से भरा बैग लेकर युवक फरार… पुलिस ने की नाकाबंदी…
भिलाई – एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव ने बताया दुर्ग बस स्टैंड के पास आज दोपहर एक बुजुर्ग से दोपहिया सवार (सफेद रंग) गाड़ी के सामने लाल रंग की पट्टी लगी है. युवक द्वारा 80 हजार रुपयों से भरा बैग उठाई गिरी कर हुआ फरार जैसे ही मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तत्काल सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया वह जगह-जगह नाकेबंदी कर दो पहिया गाड़ी व युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी क्षेत्र व देहात के सभी क्षेत्रों के आना प्रभारियों को एक्टिव मोड़ पर रहने की बात कही…