• Chhattisgarh
  • crime
  • पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के वारंटियों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान…

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के वारंटियों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान…

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के वारंटियों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान…

👉 *सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा 28 वर्ष एवं 19 वर्ष पुराने बेम्यादी वारंट को तामिल किया गया।*
👉 *अपराधिक मामलों के फरार जमानती एवं अजमानतीय मामलों के अपराधियों की हुई गिरफ्तारी*

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 08/07/2021को समस्त थाना/चौकी के माध्यम से वारंटियो के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर 27 स्थाई वारंटी तामिली की गई। जिसमें सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा पुराने बेम्यादी वारंट 28 वर्ष एवं 19 वर्ष पुराना तामिल किया गया । बेमियादी वारंटी जेपी देवांगन उम्र 58 साल एवं भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 65 साल अपना नाम पता बदल कर रह रहे थे। थाना पुलगांव से 1, दुर्ग से 2, जामुल से 5, छावनी से 5, खुर्सीपार से 5, पुरानी भिलाई से 5, उतई से 1 एवं अंडा से 01 कुल 27 स्थाई वारंटो की तामिली की गई। गिरफ्तारी वारंट के तामिली में थाना जामुल 1, छावनी से 02, खुर्सीपार से 1, पुरानी भिलाई से 1, कुल पांच गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई।

जिले के थानों के पेंडिंग अजमानती एवं जमानती मामलों के कुल 60 फरार अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें 52 जमानती एवं 08 अजमानती प्रकरणों के अपराधी है। जिसमें चौकी अंजोरा से 01, थाना दुर्ग से 4, थाना मोहन नगर से 2, थाना भिलाई नगर से 10, थाना नेवई से 4, थाना सुपेला से 2, वैशाली नगर से 2, जामुल से 5, छावनी से 2, खुर्सीपार से 3, पुरानी भिलाई से 9, उतई से 1, अमलेश्वर से 2, नंदनी से 5 इस प्रकार कुल 52 फरार जमानती प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
फरार अजमानतीय अपराधिक मामलों में थाना दुर्ग 2, थाना सुपेला से 02 एवं थाना जामुल से 4 कुल 8 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

ADVERTISEMENT