• Chhattisgarh
  • politics
  • आगामी निकाय चुनाव में महिलाओं को मिले बराबर की हिस्सेदारी : सुभद्रा सिंह

आगामी निकाय चुनाव में महिलाओं को मिले बराबर की हिस्सेदारी : सुभद्रा सिंह

आगामी निकाय चुनाव में महिलाओं को मिले बराबर की हिस्सेदारी : सुभद्रा सिंह

सीएम भूपेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का भी मिल रहा है मुझे सहयोग…

भिलाई – कांग्रेस पार्टी की तेजतर्रार महिला पार्षद सुभद्रा सिंह से बेहतर संवाद की विशेष चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उनका राजनीतिक जीवन लालन पालन भिलाई के सेक्टर 7 में उनका जन्म हुआ. प्राइमरी शिक्षा उन्होंने सेक्टर 7 से ग्रहण की कॉलेज की पढ़ाई कल्याण कॉलेज से शिक्षा ग्रहण के दौरान वह सक्रिय राजनीति में उतर गई. 30 वर्ष की उम्र में ही वह पहला चुनाव लड़ी और 23 वार्डों में सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाली महिला महिला पार्षद के रूप में नगर निगम में जॉनी व पहचानी गई. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी पर अपनी अटूट आस्था व आशीर्वाद की वजह से उन्होंने पहली बार वार्ड 49 सेक्टर 7 से उन्होंने पहला चुनाव जीता व निगम की एमआईसी में पुनर्वास की प्रभारी भी रहे. उसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी बखूबी निभाई के समय तत्कालीन महापौर रही नेता लोधी के समय उन्होंने कई अंडर ब्रिज के साथ-साथ निगम व राज्य सरकार के सहयोग से 35 से अधिक बोरिंग अपने वार्ड में लगवाया श्रीमती सुभद्रा ने आगे बताया कि राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद उनका राजनैतिक सफरनामा बीते 15 वर्षों में काफी संघर्ष में रहा उनके पति को कई बार डंडे भी खाने पड़े. अपने राजनीतिक सफर के दौरान विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने टाउनशिप के बीएसपी अफसरों के साथ चर्चा कर प्रत्येक गुरुवार को लगने वाला सप्ताहिक बाजार भी मेरे द्वारा शुरू कराया गया. सेक्टर 7 की सड़कें एक समय में लाल मुरूम व धूल युक्त हुआ करती थी. वहां की सड़कों को भी डामरीकरण कराने का कार्य मेरे द्वारा किया गया सेक्टर 7 के विशाल तालाब के पचरी करण का कार्य भी तत्कालीन इस्पात मंत्री रहे रामविलास पासवान व एम डी वी के सिंह के समय पचरीकरण का कार्य भी तलाब में मेरे द्वारा कराया गया. इस संघर्ष भरी राजनीतिक यात्रा में 15 वर्षों के संघर्षों के बाद आज छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार व उनका मंत्रिमंडल विधायक जिनमें देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिलाध्यक्ष तुलसी साहू का मुझे अपार सहयोग व स्नेह लगातार मिलता रहा है. हमने भूपेश भैया के साथ संघर्षों के दिनों में किसानों व बेरोजगारों की लड़ाई के साथ-साथ कई पद यात्राएं पाटन सहित अन्य क्षेत्रों में की है. आज सीएम भूपेश बघेल का कार्य निश्चित तौर पर काफी सराहनीय है जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की कांग्रेस पार्टी में पूछ परख बढ़ी है. लेकिन केंद्र मैं बैठी भाजपा सरकार हमारी सरकार को साथ नहीं दे रही है उसके बावजूद भी हमारे मुखिया किसानों का समर्थन मूल्य नरवा गरवा घुरवा बारी के अलावा ₹2 किलो गोबर खरीदी के मामले में पूरे देश में सुर्ख़ियों में छत्तीसगढ़ राज्य आ गया है. किसानों की आमदनी बढ़ाने में हमारी सरकार की अहम भूमिका है. सेक्टर 10 मैं भी मेरे द्वारा अपने पार्षद ही कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपया के विकास कार्य वार्ड में किए गए विकास कार्य जनता के प्रति समर्पित किए. चाहे वह शेड निर्माण की बात हो पुलिया निर्माण हो मेरे द्वारा वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए 1 दर्जन से अधिक बोरिंग अपनी स्वयं की व्यवस्था से सेक्टर 10 में लगाए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि कुछ वर्ष पूर्व दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी पहुंचे कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पहुंचे थे उसमें मेरे द्वारा भी चुनाव के दौरान महिलाओं की महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता संबंधित बातों को राहुल गांधी जी के समक्ष रखा गया था उन्होंने भी बात को माना कि चुनाव में महिलाओं की भी अधिक से अधिक सहभागिता होना जरूरी है क्योंकि मुझे अभी वर्तमान में भिलाई महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया है मेरे इस कार्यकाल के दौरान दो निगम रिसाली व भिलाई निगम का भी मैं प्रतिनिधित्व करती हूं आगामी चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता वह हाईकमान अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट देकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारे ताकि वे जीत कर कांग्रेस का इन दोनों निगमों में अपना महापौर बनाकर कांग्रेस सरकार का परचम लहराए. हमें पैराशूट प्रत्याशी नहीं चाहिए स्थानीय महिलाओं को अधिक से अधिक मौका मिले महिलाओं को आगे बढ़ाना है. वे बेहतर कार्य कर सकती हैं संघर्षरत महिला कार्यकर्ताओं की नई टीम मेरे द्वारा बनाई जा रही है वो भी नए नए चेहरों को जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है. हाईकमान को हम सभी महिलाएं पार्टी की रीति नीति के अनुरूप कार्य करके दिखाएंगे कांग्रेस सरकार में वार्डों में कार्य बहुत हुए हैं श्रमिकों के लिए भी अधिक से अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया. मेरा ऐसा मानना है कि आने वाले निकाय चुनाव में 50% सीट महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले महिलाएं भी बराबर रखती है पूर्व में राहुल गांधी से भी यह मांग कर चुकी है. सेक्टर 10 के इस वार्ड में उनके द्वारा करोड़ों की विकास कार्य हुए हैं अभी वर्तमान में दो करोड़ के और विकास कार्य कराए जा रहे हैं….

ADVERTISEMENT