- Home
- Chhattisgarh
- politics
- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी सुपेला मंडल द्वारा संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया….
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी सुपेला मंडल द्वारा संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया….
भिलाई – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी सुपेला मंडल द्वारा संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण एवं अखंड भारत के लिए किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई. उनके योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, जिला कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य टीपी सिंह ने संबोधित किया. समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री तुगेन्द्र सिंह एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री अखिलेश वर्मा ने किया. इस अवसर पर विशेष रूप से जिला मंत्री अवधेश चौहान, अनीता वर्मा, रमा राजपूत, आकाश माहेश्वरी, सचिन ताम्रकार, मधु शाह, विनोद प्रसाद, दीपक भांडेकर ,रूप राम साहू, संजय शाह ,सम्मत मंडावी, रंजीत ठाकुर ,मोरध्वज वर्मा, सौरभ जायसवाल, रोहित दुबे, सोम भट्ट, निरंजन सिंह भुवाल, प्रदीप साहू ,सनी साहू ,उत्तम श्रीरांगे, कन्हाई साहनी, विनय सोनी, सूरज पूंजी, शाहरुख खान ,कुलभूषण साहू सहित अनेकों कार्यकर्ताओं में अपनी सहभागिता प्रदान की. उक्त उक्त कार्यक्रम की जानकारी मंडल सह मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने प्रदान की.