- Home
- Chhattisgarh
- crime
- गोपाल वैश्य ने वैशाली नगर थाने का लिया चार्ज…
गोपाल वैश्य ने वैशाली नगर थाने का लिया चार्ज…

गोपाल वैश्य ने वैशाली नगर थाने का लिया चार्ज…
भिलाई – अंचल के वरिष्ठ निरीक्षक गोपाल वैश्य ने आज वैशाली नगर थाने का आज चार्ज ग्रहण किया साथ ही अन्य स्टाफ का परिचय भी उन्होंने प्राप्त किया. एसपी प्रशांत ठाकुर हाल ही में निकाले गए तबादला लिस्ट में गोपाल वैश्य को वैशाली नगर थाने की जिम्मेदारी सौपी गई है यहां यह बताना लाजिमी होगा कि इससे पूर्व गोपाल वैश्य मोहन नगर, एजेके , सुपेला, छावनी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों की जगह में अपनी सेवाएं दे चुके हैं बहुत ही सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व सुख दुख मैं बेहतर गानो की अपनी सुरीली आवाज से क्षेत्र की जनता को मंत्रमुग्ध करने वाले थानेदार गोपाल वैश्य की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रही है. गोपाल वैश्य ने यह चार्ज तात्कालिक थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ग्रहण की वही जितेंद्र वर्मा ने खुशबू कुछ देकर गोपाल वैश्य का स्वागत किया. जितेंद्र वर्मा ट्रैफिक की कमान संभालेंगे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





