• Chhattisgarh
  • शहीद उप निरीक्षक टीपी सिंह की याद में फल उद्यान का निर्माण भिलाई के छावनी थाने परिसर में…

शहीद उप निरीक्षक टीपी सिंह की याद में फल उद्यान का निर्माण भिलाई के छावनी थाने परिसर में…

शहीद उप निरीक्षक टीपी सिंह की याद में फल उद्यान का निर्माण भिलाई के छावनी थाने परिसर में…

 

भिलाई – छावनी थाना प्रभारी गोपाल वेश्य ने बताया 1 जुलाई 1991 में पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा आंदोलन में शहीद हुए उप निरीक्षक टीपी सिंह को भिलाई के छावनी थाना परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी, छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य, भिलाई 3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल, भिलाई नगर प्रभारी विजय ठाकुर, नेवई थाना प्रभारी भावेश साहू, उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक चेतन साहू, रक्षक अनिल सिंह, सहित छावनी थाना के समस्त स्टाफ शहीद उपनिरीक्षक डीपी सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की. शहीद टीपी सिंह के नाम से उनकी याद में छावनी थाना परिसर में फल उद्यान का निर्माण किया गया है. जिसमें आम, अमरूद, बादाम के करीब 50 वृक्ष लगाकर शहीद टीपी सिंह को श्रद्धांजलि दी गई…

ADVERTISEMENT