- Home
- Chhattisgarh
- crime
- सेवानिवृत्त व स्थानांतरित हुए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को दी गई विदाई…
सेवानिवृत्त व स्थानांतरित हुए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को दी गई विदाई…
सेवानिवृत्त व स्थानांतरित हुए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को दी गई विदाई…
● विदाई समारोह में ट्रांसफर हुये एसडीओपी सारंगढ़ व दो डीएसपी तथा सेवानिवृत्त टीआई गौरी शंकर दुबे सहित 5 पुलिसकर्मी का हुआ सम्मान…
30 जून 2021 को जिले से 5 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं वहीं मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा दिनांक 23/06/2021 को उप पुलिस अधीक्षकों के किये गये ट्रांसफर आदेश के अनुसार SDOP सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खुंटे का स्थानांतरण उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम जिला बलरामपुर तथा डीएसपी सतीश भार्गव का उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन कोंडागांव एवं डीएसपी अंजु कुमारी की पोस्टिंग डीएसपी दंतेवाड़ा की गई है, आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी तथा ट्रांसफर में जा रहे अफसरों के लिए विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में निरीक्षक गौरी शंकर दुबे, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे, उप निरीक्षक नंदकिशोर मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक भुवन लाल पटेल तथा प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद जयसवाल सेवानिवृत्त हुये हैं । सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी करीब 39-40 वर्ष की लंबी सेवा देकर विभाग से सेवानिवृत्त हुए है । विदाई समारोह कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों द्वारा अपने सेवाकाल के खट्टे-मीठे पलों को कार्यक्रम में साझा किये । एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों तथा ट्रांसफर में दूसरे जिले जा रहे उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र खुंटे, सतीश भार्गव एवं अंजु कुमारी को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके द्वारा रायगढ़ पुलिस को दिए गए योगदान को बेहद महत्वपूर्ण बताये । वहीं ट्रांसफर, रिटायर्डमेंट की प्रक्रिया को विभाग का अहम हिस्सा बताते हुए सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को जीवन के दूसरे पड़ाव में अच्छे समय बिताने के लिए शुभकामनाएं दिये हैं ।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा इस माह रायगढ़ पुलिस को पांच पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने तथा तीन डीएसपी के स्थानांतरण की बेहद कमी महसूस होगी बताये । उन्होंने थाना प्रभारी गौरी शंकर दुबे के कार्य एवं व्यवहार को प्रभावित करने वाला बताये । पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत्ति हो रहे पुलिसकर्मियों एवं स्थानांतरण पर जा रहे डीएसपी को उसके कार्य से रायगढ़ पुलिस को गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद दिए । ट्रांसफर पर दूसरे जिले जा रहे अफसरों को अपना बेस्ट देने व पब्लिक से अच्छा व्यवहार कर पब्लिक से पुरस्कार व सम्मान पाने को पुलिस के लिये बड़ा अचीवमेंट बताते हुए ट्रांसफर में जा रहे अधिकारियों को शुभकामनाएं दिए हैं । उनके द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को अब सिविलियन की तरह पुलिस विभाग को सलाह देने व विभाग की गुडविल को समाज में प्रचारित करने का आग्रह किया गया है । सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उन्होंने आने वाले समय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं स्वस्थ दीर्घायु होने की कामना किए हैं । विदाई समारोह में उपस्थित नव पदस्थ एसडीओपी प्रभात पटेल का एसपी संतोष सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा उन्हें बेहतर कार्य करने की शुभकामनांए दी गई है । कार्यक्रम में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के थाना, चौकी प्रभारी व आर आई उपस्थित थे ।