• Chhattisgarh
  • तेज आवाज (सायलेंसर) से बुलेट वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही… 

तेज आवाज (सायलेंसर) से बुलेट वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही… 

 

तेज आवाज (सायलेंसर) से बुलेट वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही…

प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग* के द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं कविलाश टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में तथा गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम के द्वारा मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर,स्टंट बाइकर्स एवं तेज रफ्तार बाईकर्स के विरूद्ध अभियान कार्यवाही की जा रही है। ऐसे वाहन वाहन चालको के वाहन जप्त कर न्यायालय पेश करने हेतु सुरक्षार्थ यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर में रखा गया है। दिनांक 29 जून को यातायात पुलिस 16 बुलेट,स्टंट बाइकर्स एवं हुड़दंग करते वाहनो को जप्त किया गया है यह कार्यवाही सूर्या मॉल क्षेत्र में किया गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान कार्यवाही शहर के अन्य क्षेेत्रो में भी किया जायेगा।

*अपील/चेतावनी- दुर्ग भिलाई शहर के आम नागरिकों से यातायात पुलिस यह अपील करती है कि वे अपने वाहन नो पार्किग जोन, आम रास्ता, हाईवे में खडा ना करें एवं मार्केट में निर्धारित पार्किग स्थल में ही अपने वाहन खडा करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपनी भागीदारी दें।*

*इसी प्रकार सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर 9479192029 पर भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

 

 

 

ADVERTISEMENT