• Chhattisgarh
  • श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे प्रभारी विनोद सिंह ने की प्रखंडों में युवा प्रभारियो की नियुक्ति…

श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे प्रभारी विनोद सिंह ने की प्रखंडों में युवा प्रभारियो की नियुक्ति…

भिलाई – श्री रामन्मोत्सव समिति के जिला अध्य्क्ष माननीय मनीष पांडे एवं युवा प्रभारी विनोद सिंह द्वारा आज सभी प्रखंडों में युवा प्रभारियो की नियुक्ति की जिसमे सभी प्रभारियो को प्रखंडों में युवाओ को जोड़ने के साथ साथ प्रखंडों की सभी समस्याओं को मजबूती से उठा कर उसका समाधान करने के निर्देश दिए गए है प्रखंडो के प्रभारियो की सूची निम्न प्रकार है -ख़ुर्शीपार प्रखंड से ,जय प्रकाश यादव जी एवं रोहित तिवारी -कैम्प एवं जामुल प्रखंड -प्रदीप गुप्ता नीरज तिवारी। सुपेला प्रखंड से दिलीप केशरवानी ,विष्णु मिश्रा, छावनी प्रखंड गजेंद्र यादव ,ध्रुव पण्डेय, गुरप्रीत वाधवा ,रिसाली से मुकेश सिंह जी एवं अभिषेक सिंह ,भिलाई 3 कुम्हारी प्रखंड, रितु राज शर्मा रोहन सिंह लोही दास वैशाली नगर प्रखंड से जोनाथन जोना, जीत शर्मा पश्चिम एवं पूर्व प्रखंड रिंकू साहू,  रेहान अहमद होंगे

ADVERTISEMENT