- Home
- Chhattisgarh
- विधायक विद्यारतन भसीन ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि दी…
विधायक विद्यारतन भसीन ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि दी…
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन….
भिलाई – वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यारतन भसीन अपने निज निवास पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सर्व श्री शंकर लाल देवांगन . प्रवीण पाण्डेय.शिवकांत सिंह सेंगर.धनेशवरी साहू.महेश वर्मा.राजेश प्रधान.दीपक रावना.संतोष मोरया.नीशू पांडेय.सोनू निगम.राजमणि दुवे.विजय सिंह.तिरलोचन सिंह.लतेल यादव.राजकुमार जयसवाल.जगगनाथ यादव.राजनाथ यादव .बी. पी. सिंह.सहित क्षेत्र के समभांत नागरिक गण उपस्थित थे…