• Chhattisgarh
  • health
  • दुर्ग पुलिस के समर्पण अभियान के तहत आज भिलाई के छावनी थाना परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एसपी ने किया शुभारम्भ….

दुर्ग पुलिस के समर्पण अभियान के तहत आज भिलाई के छावनी थाना परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एसपी ने किया शुभारम्भ….

दुर्ग पुलिस के समर्पण अभियान के तहत आज भिलाई के छावनी थाना परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एसपी ने किया शुभारम्भ….

 

भिलाई – दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने दुर्ग जिले के छावनी थाना परिसर में लगाए गए हैं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कर पुलिस परिवार से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग अपना परीक्षण करवाएं. इस दौरान जिले के एसपी, एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी विश्वास चंद्राकर, एएसपी ट्रैफिक कविलास टंडन, छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे. दुर्ग पुलिस के समर्पण अभियान के तहत एस आर हॉस्पिटल के सहयोग से समर्पण अभियान के तहत मेडिकल शिविर का आयोजन भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत परिसर में किया गया. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्यों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया…वही डॉक्टरो की टीम में डॉ सुशांत खांडे, जे एस भाटिया, डॉ खुशबू संतवानी, डॉ करिश्मा, डॉ मधुकर, डॉ एस के चंद्राकर सहित पैरा मेडिकल व नर्सिंग स्टॉफ में गरिमा सिंह, पिंकी यादव, व एस आर अस्पताल के डायरेक्टर संजय तिवारी मौजूद रहे…

ADVERTISEMENT