- Home
- Chhattisgarh
- health
- वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के उपलक्ष्य में आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई के द्वारा कोरोना के समय में मदद करने वाली सामाजिक संस्थाओं का किया सम्मान….
वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के उपलक्ष्य में आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई के द्वारा कोरोना के समय में मदद करने वाली सामाजिक संस्थाओं का किया सम्मान….
भिलाई – वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के उपलक्ष्य में आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई के द्वारा कोरोना के समय में मदद करने वाली सभी सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किए गया जिसमे प्रमुख रूप प्लाज्मा डोनेशन रक्तदान नेत्रदान लॉक डाउन के समय भोजन वितरण करने वाले संस्थाओं का सम्मान हुआ ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल एव सुरज साहू से मिली जानकारी आज के कार्यक्रम में दुर्ग सांसद माननीय विजय बघेल जी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी, वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय राकेश पाण्डेय जी, डॉ विकास अग्रवाल जी, पूर्व सी एस पी सतपति सर जी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी, सुनील जायसवाल, अध्यक्ष जायसवाल समाज कल्याण समिति महेश जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ भट्टाचार्य समाजसेवी प्रदेश सलाहकार साहू समाज से रमेश साहू जी,अजय भसीन, महामंत्री चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स संदीप साहू जी युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष साहू समाज ,प्रेम किशन साहू प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ साहू समाज अशोक गुप्ता शपथ फाउंडेशन राज अड़तिया नव दृष्टि फाउंडेशन जीवनदीप रविन्द्र सिंह क्षत्रिय स्मिता तांडी दीदी जी छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन वासु देव राव ॐ साई रक्त दाता सेवार्थ समिति रायपुर माधव राव श्री साई जन सेवा समिति सुभाष चन्द्र बोस रक्त दाता सेवार्थ समिति श्री राम जन्मोत्सव समिति श्री हनुमान भक्त युवा समिति डोंगरगढ़ फणेन्द्र जैन राजनांदगांव रक्तमित्र रोटी बैंक शेयर एंड केयर ल्यास फाउंडेशन हम कोशिश करेंगे डोंगरगांव ब्लड डोनर फाउंडेशन भानुप्रतापपुर महासमुंद चारामा बिलासपुर जेसीआई रायपुर जेसीआई भिलाई बी एन आई दुर्ग भिलाई सेवा कर्म कांकेर बॉम्बे ब्लड ग्रुप प्लाज्मा हेल्प लाइन डोनेट थोड़ा सा ऐसे 150 से जायदा सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया जिसमे आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल, श्याम केसवानी एव ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ मंजू तिवारी एव सामाजिक संस्थाओं से सदस्य विवेक साहू रवि राजपूत जशदेव सिंह जब्बल डिकेंद्र कामडे योगेश अग्रवाल जय बंछोर हनी गुप्ता अमन नामदेव मुकेश राठी अमित जैन तरुण अड़तीया हेमंत राठी निधि अभिनव अक्षत कोमल लीना अनन्या निष्ठा प्रतीक प्रियंका नीति प्रीति रश्मि प्रशंसा मोंटी चंद्राकर महेश सिंह राकेश सोनी शंकर राव आशीष कुमार ब्लड बैंक स्टाफ नरोतम वर्मा दिलेस्वर चौहान सोनू देवांगन वर्षा गणवीर स्वीटी पदमिनी खुशबू नयन आदि उपस्थित रहे