• Chhattisgarh
  • politics
  • संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने डॉ.विकास कुमार पाठक को जनभागीदारी सेवा समिति शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय का बनाये अध्यक्ष…

संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने डॉ.विकास कुमार पाठक को जनभागीदारी सेवा समिति शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय का बनाये अध्यक्ष…

 

संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने डॉ.विकास कुमार पाठक को जनभागीदारी सेवा समिति शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय का बनाये अध्यक्ष

डॉ.विकास कुमार पाठक ने विधायक विकास उपाध्याय का जताया आभार एक छोटे से कार्यकर्ता को दी बड़ी जिम्मेदारी

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के साथ ही,शासकीय दूदाधारी श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय में भी जनभागीदारी सेवा समिति में की गई अध्यक्ष की नियुक्ति-विकास उपाध्याय

 

रायपुर/12 जून 2021 काँग्रेस की सरकार बने लगभग ढाई साल होगये इन ढाई सालो में काँग्रेस के कार्यकर्ताओं को बहुत से निगम मंडल,आयोग में स्थापित किया गया और अब ये प्रक्रिया पुनः शुरू की गई पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा में जनभागीदारी सेवा समिति में कार्यकर्ताओ को की दी बड़ी जिम्मेदारी। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने स्वयं कहा और यह पार्टी की विचारधारा भी है की लगातार 15 साल से सरकार न होने के बाद भी पार्टी का साथ दिए,जैल गए,लाठी खाये,आंदोलन किये ऐसे कार्यकर्ताओ को उनके मेहनत का फल मिलना चाहिए और हर कार्यकर्ताओ को उनकी मेहनत का फल लगातार मिल रहा है और आगे भी मिलेगा रायपुर प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी के अनुशंषा आज जनभागीदारी सेवा समिति शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष के रूप में डॉ.विकास कुमार पाठक,शासकीय दूदाधारी श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय में आरती उपाध्याय एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी में डॉ.विकास अग्रवाल को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एवं पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,मंत्री रविन्द्र चौबे जी एवं संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में विधायक विकास उपाध्याय जी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हु की उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी एक सामान्य कार्यकर्ताओ को अध्यक्ष बनाकर एक इतिहास रचे है इसके पूर्व में उनके शहर अध्यक्ष रहते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी में पूर्व में प्रवक्ता भी रह चुका हु ओर आज नई जिम्मेदारी देकर मेरा हम सबका मनोबल बढ़ाया है अब ओर तेजी से ओर अच्छे से काम करेंगे इसके साथ ही डॉ.विकास पाठक ने बताया कि अध्यक्ष के साथ ही पूरी टीम की घोषणा सार्वजनिक रूप से की गई है शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय से

डॉ.विकास पाठक-अध्यक्ष
समंत सिंह- विधायक प्रतिनिधि,
शांतनु झा- विधायक प्रतिनिधि,
आलोक अग्रवाल -उद्योग सदस्य,
चरण शर्मा -कृषक सदस्य,
पुष्पलता त्रिपाठी- संगठन सदस्य,
हेमंत कामड़े-सदस्य,
माधुरी यदु -सदस्य,
अरुणेश मिश्रा- पूर्व छात्र सदस्य

शासकीय दूदाधारी श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय से
आरती उपाध्याय- अध्यक्ष
अभय ठाकुर-विधायक प्रतिनिधि,
कामत साहू- विधायक प्रतिनिधि,
डॉ.कमल अग्रवाल-उद्योग सदस्य,
अभिजीत तिवारी-कृषक सदस्य,
शरद अग्रवाल-संगठन सदस्य,
आकाश पाटिल-
संदीप कटारिया-सदस्य,
योगेश तिवारी-पूर्व छात्र सदस्य

एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी से,
डॉ.विकास अग्रवाल-अध्यक्ष,
नीतीश शर्मा-विधायक प्रतिनिधि,
दिलीप गुप्ता-उद्योग सदस्य,
मनीष मोड़घरे-कृषक सदस्य,
चंद्रशेखर साहू-अभिभावक प्रतिनिधि,
दुर्गा तिवारी-संगठन सदस्य,
घनश्याम साहू-क्षेत्रीय प्रतिनिधि,
ईश्वरी क्षत्रिय-सदस्य,
कुलदीप ध्रुव-सदस्य,
सरला अवस्थी-महिला प्रतिनिधि

ADVERTISEMENT