• Chhattisgarh
  • health
  • सांसो के लिए पौधारोपण व उसका संरक्षण मानवहित मे उपयोगी कदम – मेश्राम

सांसो के लिए पौधारोपण व उसका संरक्षण मानवहित मे उपयोगी कदम – मेश्राम

 

सांसो के लिए पौधारोपण व उसका संरक्षण मानवहित मे उपयोगी कदम – मेश्राम

बुद्ध विहार परिसर हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र मे किया गया वृक्षारोपण*

कोरोना से काल कवलित हुए दिवंगतो की स्मृति मे परिजनो द्वारा पौधारोपण किया गया*

भिलाई – बुद्ध विहार परिसर हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई मे बौद्ध समाज द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विगत दिनो कोरोना महामारी से असमय कालकवलित हुए बौद्ध समाज के लगभग 40 दिवंगत सदस्यो की स्मृति मे विशाल परिसर मे उनके परिजनो द्वारा पौधारोपण किया गया और सभी दिवंगतो को भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी समाज प्रमुखो द्वारा भी वृक्ष रोपित किये गये जिसमे अनिल मेश्राम, प्रदेश अध्यक्ष दि बुद्धिष्ट सोसायटी आॅफ इंडिया शाखा छ.ग.राज्य, सुनिल रामटेके अध्यक्ष डा. आम्बेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति पावरहाउस भिलाई, राजेश वंजारी तथागत कल्याण समिति भिलाई, अनिल साखरे अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ भिलाई, धनंजय मेश्राम, सुरेश शयामकुंवर, सुभाष बंसोड़कर, नरेंद्र शेंडे, अनिल गजभिये सहित अनेक समाजसेवियो द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। मौके पर बौद्ध समाज के अनेक वरिष्ठ समाजसेवी पुरूष व महिलाऐ उपस्थित थी।

ADVERTISEMENT