- Home
- Chhattisgarh
- health
- लघु उद्योग भारती ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस….
लघु उद्योग भारती ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस….
लघु उद्योग भारती ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
भिलाई – लघु उद्योग भारती ( लघु उद्यमियों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संघटन है) ,विश्व पर्यावरण दिवस के उपर भिलाई नेहरु नगर स्थित योग उधान में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनरायण अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,उमेश चित्लान्ग्या, दिलीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पवन बड़जात्या,संजय चौबे, परमजीत बेदी, धमेंद्र मिश्रा,संजय अग्रवाल, द्वारा आज विशाल वृक्षरोपण किया गया, इसी कड़ी में सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा की आज प्रदुषण अत्यंत तेजी से फ़ैल रहा है, इसे दूर करने के लिए हमे जगह-जगह वृक्ष लगाने होंगे , राजेश अग्रवाल ने कहा की हमें पेड़ो सीखना चाहिए बड़ से गहराई सीखो, पीपल से सीखो ज्ञान,नीम खड़ा वह सदा कह रहा, मत सहना अपमान,कहे आंवला सभी रसों को, जीवन में अपना लेना,है बबूल की सीख न शत्रु, कभी निकट आने देना चाहिए इसी तारतम्य में उद्योगपति एवं लघु उधोग भारती के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उमेश चित्लांग्या ने कहा की आने वाले दिनों में लघु उद्योग भारती की समस्त इकाइयों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगायें जायेंगे !
इसी कड़ी में दिलीप अग्रवाल के सुपुत्र प्रखर अग्रवाल जो की क्लास 6 दुर्ग के देहली पब्लिक स्कुल में अध्यनरत ने उपस्थित सदस्यों को पर्यावरण की रक्षा एवं इसे बचाने हेतु शपथ दिलाई साथ में अन्य बच्चें जिसमें अभिनव,अनिरुद्ध,आराध्य,अंशिका तथा अन्य बच्चो ने भाग लिया !
साथ में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पवन बड़जात्या,दुर्गा प्रसाद एवं लघु उद्योग भारती के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजय चौबे ने आज लगाये गए पेड़ को गोद लिया एवं कहा की इसके बढ़ते तक रोजाना पानी देने की जिम्मेदारी लघु उद्योग भारती करेगा गौर तलब है पूर्व में लगाए गए पेड़ काफी बड़े होकर छाया देने लगे है जिसका भरपूर फायदा लोगों को प्राप्त हो रहा है !