- Home
- Chhattisgarh
- आवेदन के 24 घंटे के भीतर मिल गई जिला पंचायत में नियुक्ति.. अनुकंपा नियुक्ति के मामले में प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा कार्य..
आवेदन के 24 घंटे के भीतर मिल गई जिला पंचायत में नियुक्ति.. अनुकंपा नियुक्ति के मामले में प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा कार्य..
आवेदन के 24 घंटे के भीतर मिल गई जिला पंचायत में नियुक्ति..
अनुकंपा नियुक्ति के मामले में प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा कार्य..
धमधा ब्लाक में पंचायत सचिव के रूप में पदस्थ मंगलूराम ठाकुर की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र को दी गई अनुकंपा नियुक्ति…
दुर्ग – ग्राम पंचायत पेण्ड्री, ब्लाक धमधा के श्री देवप्रकाश ठाकुर ने गुरुवार को अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन जिला पंचायत कार्यालय में प्रेषित किया था। शुक्रवार को ही उनका नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया। श्री ठाकुर के पिता स्वर्गीय श्री मंगलू राम ठाकुर धमधा ब्लाक में पंचायत सचिव के रूप में पदस्थ थे। पिछले महीने हृदयाघात से उनका निधन हो गया था। शोक संतप्त परिवार ने पारिवारिक कार्यों को निपटाकर उनकी जगह पुत्र के अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन देने का निर्णय लिया। परसों 3 जून को उनके बेटे देवप्रकाश ने यह आवेदन जिला पंचायत में प्रस्तुत किया। उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गई और 24 घंटे के भीतर ही नियुक्ति आदेश जारी हो गया। देवप्रकाश को ग्राम पंचायत रक्सा में पदस्थ किया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्रताशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये गए हैं ताकि परिवारजनों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस संबंध में देवप्रकाश ने बताया कि मेरे पिता ने लंबे अरसे तक धमधा ब्लाक में अपनी सेवाएं दीं। अब शासन ने मुझे यह दायित्व सौंपा है मैं पूरी मेहनत से अपने दायित्व को निभाऊँगा। देवप्रकाश ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति मिल जाएगी लेकिन इतनी जल्दी यह हो जाएगा, यह बिल्कुल भी नहीं सोचा था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अनुकंपा नियुक्ति के मामले में 10 फीसदी की सीमा 31 मई तक के लिए हटा दी थी, इसकी वजह से भी बहुत से आवेदनों पर सरकारी नियुक्ति का रास्ता खुल गया है…