• breaking
  • इंटरनेट से बदलेंगे गांव, पढ़ाई होगी आसान, घर बैठे पहुंचेंगी दवाएं, किसानों को मिलेगी फसलों की जानकारी : मोदी

इंटरनेट से बदलेंगे गांव, पढ़ाई होगी आसान, घर बैठे पहुंचेंगी दवाएं, किसानों को मिलेगी फसलों की जानकारी : मोदी

पीएम ने बिहार के लिए 14000 करोड़ की नौ राजमार्ग परियोजना का किया शुभारंभ
नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत के गांवों में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या शहरों से कहीं ज्यादा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कुछ दिन पहले तक सोचना मुश्किल था कि किसान, गांव के युवा, महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस योजना पर लोग सवाल उठाते थे, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में, बिहार में घर तक फाइबर केबल नेटवर्क तथा राजमार्गों से जुड़ी 9 परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार की विकास यात्रा का एक और अहम दिन है। बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली जिन 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनके लिए बिहार के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। इन परियोजनाओं में हाइवे को 4 लेन और 6 लेन का बनाने और नदियों पर 3 बड़े पुलों के निर्माण का काम शामिल है।
पीएम मोदी ने कहा अब यह जरूरी है कि देश के गांवों में अच्छी क्वालिटी, तेज रफ्तार वाला इंटरनेट भी होना चाहिए। सरकार के प्रयासों की वजह से देश की करीब डेढ़ लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहले ही पहुंच चुका है। यही नहीं बीते 6 साल में देशभर में 3 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर भी ऑनलाइन जोड़े गए हैं। अब यही कनेक्टिविटी देश के हर गांव तक पहुंचाने के लक्ष्य साथ देश आगे बढ़ रहा।
उन्होंने कहा कि जब गांव-गांव में तेज इंटरनेट होगा तो गांव में पढ़ाई आसान हो जाएगी। गांव के बच्चे, हमारे ग्रामीण युवा भी एक क्लिक पर दुनिया की किताबों तक, तकनीक तक आसानी से पहुंच पाएंगे। टेलीमेडिसिन के माध्यम से अब दूर-सुदूर के गांवों में भी सस्ता और प्रभावी इलाज घर बैठे संभव होगा। हमारे किसानों को अच्छी फसल, मौसम का हाल, जैसी कई जानकारियां उन्हें आसानी से मिलेंगी।

ADVERTISEMENT