• breaking
  • मंत्री ने स्टील फैब्रिकेटर्स के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग…

मंत्री ने स्टील फैब्रिकेटर्स के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग…

स्टील फैब्रिकेशन क्लस्टर विकास के रोडमैप के लिए बातचीत की…

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री. धर्मेंद्र प्रधान ने इस्पात मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय, आईएनएसडीएजी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) और सेल के आस-आस के स्टील फैब्रिकेटर्स के अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक का आयोजन भिलाई स्टील प्लांट के आस-पास स्टील फैब्रिकेशन क्लस्टर विकसित करने की विस्तृत कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार करने और स्टील फैब्रिकेटर्स की स्टील जरूरतों को पूरा करने मेँ आ रही दिक्कतों पर बातचीत करने के लिए आयोजित किया गया।

स्टील फैब्रिकेशन क्लस्टर के विकास की यह संकल्पना इस क्षेत्र मेँ माइक्रो, स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज को बढ़ावा देगी, रोजगार पैदा करने मेँ सहायक होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी। यह माननीय प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत बनाने की भावना के अनुकूल है।

श्री प्रधान ने भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दुर्ग जिले में स्टील फैब्रिकेटर की स्टील प्लेट की जरूरतों को पूरी तरह सुनिश्चित किया जाय और इस तरह की खरीद के दौरान आने वाली किसी भी तरह की रुकावट का निदान किया जाय।

श्री प्रधान ने रेलवे की तर्ज पर, जो कि बड़े पैमाने पर इस्पात पुलों का उपयोग कर रहा है; एमओआरटीएच ;डव्त्ज्भ्द्ध द्वारा निर्मित पुलों में इस्पात के उपयोग को बढ़ाने की रणनीति पर भी चर्चा की।

ADVERTISEMENT