• Chhattisgarh
  • सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति द्वारा कोरोनो काल में समिति से बिछडे हुए लोगों की स्मृति मे किया गया वृक्षारोपण…

सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति द्वारा कोरोनो काल में समिति से बिछडे हुए लोगों की स्मृति मे किया गया वृक्षारोपण…

भिलाई – सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों द्वारा कोरोनो काल में समिति से बिछडे हुए लोगों की स्मृति मे किया गया वृक्षारोपण
समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने बताया कि हमारे समिति के प्रागंण मे पिछले 15 वर्ष पूर्व मे हमारे समिति के वरिष्ठ लोगों द्वारा एक टेनिस क्रिकेट टीम बनाया गया था जो कि सोल्जर इलेवन के नाम से अंचल के साथ साथ पूरे दुर्ग जिले में ख्याति प्राप्त था जैसे जैसे समय बीतता गया खिलाड़ी बिखरने लगे अपने जीवन व्यापन के लिए टीम के कई लोगों को पलायन करना पडा कई लोगों को दूसरे राज्यों सहित विदेशों में भी जाना पडा तो कुछ सेना मे देश की सेवा करने लगे फिलहाल जब अपने नगर अपने अंचल में जब सब लोग एक साथ पुनः एकत्रित हुए तो उन्हें अपने साथी बिछडे हुये लोगों की कमी महसूस हूई और फिर उन सभी लोगों कि बिछडने का कारण पूछने लगे तो पता चला कि अधिकांश साथी इस कोरोना काल में आक्सीजन की कमी को लेकर हमसे दूर हुए हैं तो उन सभी सोल्जर क्रिकेट टीम के लोगों ने मुझसे आग्रह किया कि जो हमारे मित्र एवं समिति के वरिष्ठ लोग जो आक्सीजन की कमी के कारण आज हमारे बीच नहीं रहे आज उनकी स्मृति में हम अत्यधिक आक्सीजन देने वाले वृक्षों का वृक्षारोपण करेंगे जिससे भविष्य में हमारे मित्र मे एवं उनके परिजनों को आक्सीजन की कमी ना हो एवं अंचल का कोई भी व्यक्ति आक्सीजन की कमी से हमसे दूर ना हो इस कडी मे लोगों ने आक्सीजन वाले पौधे जैसे, नीम,पीपल,बरगद,तुलसी, सहित 10 पौधों का वृक्षारोपण किया
एवं संकल्प भी लिया कि उन पौधों का सरंक्षण हमारी जिम्मेदारी है चूंकि ये पौधे नहीं हमसे बिछडे हुए मित्र है
इस अवसर पर सर्व श्री नवीन मिश्रा जी,नागराज ,जी श्रीनिवास,राजकुमार साहू, आर राजेश (मोना), बोनेशवर, वी प्रकाश राव (रामू)बलराम रेड्डी, देवेंद्र सेठी, जलेश्वर ठाकुर,सुरेश यादव,सूरज ठाकुर, निर्मल रनाडे,हर्ष जैसल, किशन, आदि उपस्थित रहे

ADVERTISEMENT