• Chhattisgarh
  • जरूरतमंद को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा सूखा राशन वितरण किया गया…..

जरूरतमंद को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा सूखा राशन वितरण किया गया…..

 

भिलाई – कोरोना जैसी महामारी मे युद्ध स्तर तक सफाई स्वक्षता कि जिम्मेदारी लेकर अपनी जान कि परवाह किए बैगर सुबह से शाम एवं रात मे भी काम कर रहे है ताकि दूसरा कि जान बच सके एयसे वीर कामगारों तीस सफाई कर्मचारियों योध्दाऔ को आज मगंलवार को 12 बजे न्यू खुर्शीपार राधा कृष्ण वार्ड 32 मे बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिति व्दारा राशन सामाग्री जिसमें 5 किलो चावल,5 किलो आटा,1किलो दाल,1किलो फल्ली तेल,1 किलो नमक,हल्दी पावडर, मिर्ची पावडर, धनिया पावडर, लक्स साबुन दिया गया ।सेवा देने वालो मे विवेक कौशल, राकेश प्रशाद,राज कुमार, प्रमोद सिंह, आनंद सिंह, अभिजीत विस्वाश रहे।

ADVERTISEMENT