- Home
- Chhattisgarh
- बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह की अनोखी पहल….
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह की अनोखी पहल….
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह की अनोखी पहल….
भिलाई कोरोनावायरस जहां देशभर में विकराल रूप में नजर आ रहे हैं वही छत्तीसगढ़ में भी इसका असर जबरदस्त दिखाई दे रहा है. दुर्ग जिले की बात करें तो कोरोनावायरस का संक्रमण भी लगातार दिखाई दे रहा है हजारों की संख्या में रोज संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वहीं संक्रमण से मौतें भी लगातार हो रही है. बोल बम समिति के अध्यक्ष की तरफ से अनोखी पहल की गई अंत्येष्टि के लिए जरुरी सामग्री की व्यवस्था कर मुक्तिधाम में दिया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में कुछ कमी ना रह जाए, देखते हुए बोल बम समिति एवं कल्याण संघ के तरफ से व्यवस्थाएं की जा रही है.. इस दौरान समिति की तरफ से कमलेश यादव, राकेश प्रशाद, दिलीप शर्मा, विवेक कौशल प्रमुख रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





