- Home
- Chhattisgarh
- श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग उपाध्यक्ष पी. वासुदेवन बिना पीपीई कीट के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार में अपना योगदान दे रहे हैं !
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग उपाध्यक्ष पी. वासुदेवन बिना पीपीई कीट के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार में अपना योगदान दे रहे हैं !
भिलाई – आज पूरा भारतवर्ष कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के साथ घर में रहकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मानव सेवा को माधव सेवा मानते हुये भी अपनी जान की परवाह किये बिना निरंतर लोगों की सहायता के कार्य में लगे हुये हैं। ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग उपाध्यक्ष, बालाजी नगर निवासी पी. वासुदेवन जी, जो निरंतर कई दिनों में मुक्तिधाम में बिना पीपीई कीट के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार में अपना योगदान दे रहे हैं। समिति जनसेवा के लिये तत्पर वासुदेवन जी के जज्बे को सलाम एवं उनका सादर अभिनंदन करता है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





