- Home
- Chhattisgarh
- कोरोना काल के दौरान जमकर हो रहीं हैं जिले मे पदस्थ इस थानेदार की चर्चा …. जिनके द्वारा किये प्रयासों की हो रहीं तारीफ …..
कोरोना काल के दौरान जमकर हो रहीं हैं जिले मे पदस्थ इस थानेदार की चर्चा …. जिनके द्वारा किये प्रयासों की हो रहीं तारीफ …..
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: http://behtarsamvad.com/wp-content/uploads/2021/04/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6.mp4?_=2दुर्ग – दुर्ग जिले मे पदस्थ एक ऐसे पुलिस अधिकारी जो थानेदार के रूप मे जिले के एक थाने मे पदस्थ हैं. जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपने सुरीले गीतों से भिलाई वासियों को अपना नया रूप दिखाया.. अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आम जनमानस को मोटिवेट करने के लिए अलग-अलग चौक चौराहे पर खड़े होकर सुरीली गीतों से लोगों को मोटिवेट करते कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.. वीडियो की तारीफ शहर के लोगों द्वारा की भी जा रही है.. वैसे तो पुलिस कर्मचारी शुरू से ही कोरोना के दौरान अपने दायित्व को बखूबी निभाते आ रहे हैं… देशभर में पुलिस के कई अधिकारी व कर्मचारी भी इस वायरस से संक्रमित हुए कुछ की मौतें भी हुई और बहुत से लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होकर लौटे… आज हम बात कर रहे हैं दुर्ग जिले के छावनी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी गोपाल वैश्य की जिन्होंने पिछले साल सुपेला थाना में रहते हुए लॉकडाउन के दौरान वहां के लोगों को लॉकडाउन के दौरान चौक चौराहे पर खड़े होकर अपने संगीत के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित व मोटिवेट करने जी जान से जुटे.. जिसकी तारीफ भी शहर मे हुई… इस बार लॉकडाउन के दौरान गोपाल वैश्य दुर्ग के छावनी थाना के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी ढंग से करते हुए लोगों को मोटिवेट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. थाना क्षेत्र अंतर्गत हर शाम किसी ना किसी चौक चौराहे पर मधुर गीत से लोगों को मोटिवेट कर प्रोत्साहित कर रहे हैं… प्रभारी ने गोपाल वैश्य ने बताया शुरू से ही संगीत का बड़ा शौक रहा जो अब जाकर सही मायने में पूरा हो रहा है.. संगीत के माध्यम से लोगों को मोटिवेट करना अच्छा लग रहा है.. वहीं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोरोना काल के दौरान सेवाएं देना प्रारंभ किया जो अब भी जारी है…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






